Menu Close

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु श्री स्वामी समर्थ मठ (रत्नागिरी, महाराष्ट्र) में धर्मप्रेमियोंद्वारा मांगी गई मन्नत !

सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के ७६वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान

श्री स्वामी समर्थ मठ में मन्नत मांगते हुए धर्मप्रेमी

राजापुर : उन्हाळे के श्री स्वामी समर्थ मठ इस मंदिर में अक्कलकोट निवासी श्री स्वामी समर्थ महाराज के पदस्पर्श से पावन बनीं पादुकाएं स्थापित की गई हैं ! सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो एवं सर्वत्र प्रभावशाली हिन्दूसंगठन होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में आनेवाली सभी बाधाएं दूर हों, इसलिए १९ मई को रात ८ बजे धर्मप्रेमियों की ओर से मन्नत मांगी गई।

हिन्दवी स्वराज्य प्रतिष्ठान के संस्थापक-अध्यक्ष श्री. महेश मयेकर ने मन्नत मांगने का उद्देश्य स्पष्ट किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री. दिलीप पेनकर काका, मंदिर के अध्यक्ष श्री. नवनीत कुशे, अधिवक्ता श्री. गुरुनाथ शिवलकर, श्री. दिगंबर गोरे, श्री. विलास प्रभुदेसाई, सनातन संस्था के श्री. संजय माने, कु. हर्षदा प्रभुदेसाई एवं श्री. अविनाश पाटणकर उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *