नागपुर में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
नागपुर : देश में बलात्कार की घटनाओं में बढोतरी होने में अश्लील संकेतस्थल (पॉर्नसाईट्स) देखना एवं उन्हें देख कर यौन उत्तेजना होकर बलात्कार की घटनाओं में बढोतरी होने का निरंतर स्पष्ट हो रहा है ! इसलिए अश्लील संकेतस्थलों को संपूर्णरूप से प्रतिबंधित करना आवश्यक है। २० मई को यहां के संविधान चौक पर आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में यह प्रमुख मांग की गई।
इस आंदोलन में सनातन संस्था की श्रीमती नम्रता शास्त्री, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल अर्वेन्ला, श्रीमती मंगला पागनीस आदि हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे। इस आंदोलन में चलचित्र, नाटक एवं सामाजिक संकेतस्थलों के माध्यम से देवता, संत एवं राष्ट्रपुरुषों के किए जानेवाले अनादर को रोकने के लिए शासन की ओर से प्रभावशाली कानून बनाने की मांग भी की गई !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात