Menu Close

म्यांमार में हिन्दुओं के नरसंहार के मामले में विश्वसनीय जांच चाहता है अमेरिका !

भाजपा सरकार ऐसी मांग क्यों नहीं करती ? – संपादक, हिन्दुजागृति

  • ऐमनेस्टी इंटरनैशनल की रिपोर्ट में रोहिंग्या सॉल्वेशन आर्मी द्वारा हिन्दुओं की हत्या की पुष्टि

  • अमेरिका ने इस रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए तत्काल निष्पक्ष जांच की मांग की

  • रिपोर्ट के अनुसार, रोहिंग्या उग्रवादियों ने ९९ हिन्दू महिलाओं-बच्चों का किया कत्ल

वॉशिंगटन : म्यांमार में अराकान रोहिंग्या सॅल्वेशन आर्मीद्वारा (एआरएसए) हिन्दुआें की हत्या को लेकर मानवाधिकार संगठन ऐमनेस्टी इंटरनैशनल की रिपोर्ट पर अमेरिका ने गहरी चिंता जताई ! इस रिपोर्ट पर अमेरिका ने कहा कि म्यांमार के अशांत राखाइन प्रांत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच की अविलंब आवश्यकता है !

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘अराकान रोहिंग्या सॉल्वेशन आर्मीद्वारा (एआरएसए) हिन्दू ग्रामीणों की हत्या से संबद्ध ऐमनेस्टी की रिपोर्ट से हम बेहद व्यथित हैं। इस रिपोर्ट ने राखाइन प्रांत में हुई हिंसा को लेकर विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच की तत्काल आवश्यकता पर भी जोर दिया है। जांच के द्वारा ठोस आधार पर सभी तथ्यों को निर्धारित कर म्यांमार हिंसा के दोषियों की जवाबदेही सुनिश्चित हो और पीड़ितों को न्याय मिले !’

प्रवक्ता ने बताया , ‘अमेरिका इस तरह की रिपोर्ट का लगातार समर्थन करता रहेगा !’ इस सप्ताह शुरुआत में ऐमनेस्टी इंटरनैशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बंदूक और तलवारों से लैस रोहिंग्या सशस्त्र विद्रोहियों का समूह ९९ हिन्दू महिलाओं, पुरूषों और बच्चों के नरसंहार के साथ अगस्त २०१७ में अन्य लोगों की हत्याओं के लिये जिम्मेदार है !

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *