Menu Close

इंदौर के शिवमंदिर में भारत स्वाभिमान मंच द्वारा मन्नत मांगने के साथ प्रवचनों का आयोजन

परात्पर गुरु श्री जयंत बाळाजी आठवलेजी का ७६वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !

हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन में उपक्रमों का आयोजन

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मन्नत मांगते हुए बाईं ओर से श्री. श्रीराम काणे, श्री. योगेश व्हनमारे एवं अन्य धर्मप्रेमी

इंदौर (मध्यप्रदेश) : सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी का जन्मोत्सव (७६ वा जन्मदिन) वैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी अर्थात् ७ मई को उत्साह एवं भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ !

इस जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश में विविध उपक्रम आयोजित गए। परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के दीर्घायुष्य के लिए एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में आनेवाली बाधाएं दूर हो, इसलिए इंदौर के आंबेडकर नगर, एल्आयजी स्क्वेअर समीप के शिवमंदिर में २१ मई को भारत स्वाभिमान मंचद्वारा मन्नत मांगी गई। उस समय भारत स्वाभिमान मंच के न्यासी श्री. दीपकजी कोठारी एवं उनके ८ कार्यकर्ता, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे। श्री. व्हनमारे ने मन्नत मांगने का उद्देश्य के साथ प्रार्थना भी बताई। मन्नत मांगने से पूर्व ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना एवं साधना’ इस विषय पर श्री. व्हनमारे ने प्रवचन लिया।

क्षणिका : प्रवचन के पश्चात उपस्थित युवकों ने हिन्दू राष्ट्र की स्थापना, मेकॉलेप्रणित शिक्षणपद्धति के कारण हुई हानी के संदर्भ में अपनी शंकाओं का निरसन करवाया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *