|
नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को जम्मू हवाई अड्डे पर करीब घंटे तक हिरासत में रखा और उसके बाद उन्हें बेरंग वापस लौटा दिया । जबकि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया । वहीं तोगड़िया ने राज्य सरकार की इस कार्यवाही को अपने मूलाधिकारों का हनन बताया है ।
उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर सरकार की उनके खिलाफ साजिश है । सरकार नहीं चाहती है कि वह डर के साए में यहां जी रहे हिंदुओं के लिए आवाज उठाएं । उनका कहना है कि इससे पहले भी वह कई बार यहां आ चुके हैं । तब उन्हें किसी ने नहीं रोका तो अब ऐसा क्यों ? उन्होंने कहा, ‘मेरी वजह से कभी कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं आया तो आज मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया है ।’
स्त्रोत : दैनिक भास्कर