Menu Close

खानपुर : मामुली बात को लेकर दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष में हिन्दु युवक की मौत

छोटी सी बात को लेकर उत्पाद मचाना, कानून व्यवस्था बिघाडना, हिन्दुआें की हत्या करना यह धर्मांधों का पहले से ही चलता आ रहा खुनी खेल है । इसे रोकने के लिए हिन्दुआें स्वरक्षा प्रशिक्षण ले तथा संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करे । अन्यथा वह दिन दूर नही जब एक-एक करके इन धर्मांधों के हमले में सारे हिन्दू मारे जाएंगे, आैर हमारी बहन-बेटीयां इन के हवस का शिकार होगी ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

भैंसा बुग्गी से बाइक को साइड लगने के बाद दो गांव के लोगों के बीच जमकर संघर्ष हुआ । संघर्ष में जहां एक २५ वर्षीय युवक की गंभीर चोटें लगने से मृत्यु हो गई, वहीं लगभग दस अन्य लोगों को भी चोटें लगी हैं । मामला अलग- अलग समुदायों का होने के कारण से स्थिति तनावपूर्ण हैं । एसपी देहात ने भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है ।

खानपुर में उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे दाबकी खेडा गांव के फिरोज पुत्र नसरु, संतर अली पुत्र महमूद व करीमुदीन पुत्र जमरुदीन एक बाइक से नदी में मछली पकडने जा रहे थे । बताया गया है कि, दूसरी आेर से पास के दल्लावाला निवासी सोकेश पुत्र मांगेराम भैंसा बुग्गी लेकर आ रहा था । उसकी बुग्गी से बाइक को हल्की सी साइड लग गई । इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई । इस पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने गांव से परिजनों को बुला लिया । मौके पर पहुंचे दोनों पक्ष के लोग लाठी, डंडे व धारदार हथियार लेकर एक दूसरे से भिड गए ।

लगभग पौने घंटे चले संघर्ष में एक आेर से फिरोज, करीमुदीन, संतर अली, इसराइल व सेमन अली उर्फ सेमु और दूसरी आेर से सोकेश, अनिल, सुरेंद्र को चोटें लगी । बाद में दाबकी खेडा के घायलों को लक्सर सीएचसी तो दूसरे पक्ष के चोटिल लोगों को हरिद्वार के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोकेश (२५) को मृत घोषित कर दिया । हरिद्वार पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा रही है । सूचना पर खानपुर की पुलिस ने सीएचसी से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । मामला अलग-अलग समुदायों का होने की वजह से एसपी देहात मणिकांत मिश्रा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर हालात की निगरानी कर रहे हैं । एसपी देहात ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी ।

स्त्रोत : लाइव्ह हिन्दुस्तान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *