पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढते अत्याचार !
पेशावर – पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर में जानेमाने सिख नेता और हिन्दू कार्यकर्ता चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ५२ वर्षीय सिख नेता को खैबर पख्तूनख्वा में शहर के बाहरी इलाके में स्केम चौक इलाके में स्थित उनकी दुकान के भीतर ही गोली मारी गई।
पुलिस अधीक्षक सादर शौकत खान ने कहा, ‘एक हमलावर ने दुकान के भीतर सिंह को गोली मार दी और भाग निकला।’ यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या निजी दुश्मनी का परिणाम है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा है कि, चरणजीत सिंह दशकों से पेशावर में रह रहे थे, किंतु उनका परिवार कुर्रम एजेंसी का रहने वाला है। लंबे समय से मेट्रोपोलिटन शहर में उनकी दुकान थी। उनकी हत्या के बाद अल्पसंख्यक हिन्दुआें में भय का माहौल कायम हो गया है। शहर में पूर्व में कई सिखों की हत्या हो चुकी है।
पेशावर में रहने वाले ज्यादातर सिख पूर्व में संघ प्रशासित कबायली इलाके (फाटा) के विभिन्न हिस्से में रहते थे। बाद में वे पेशावर चले आए और कारोबार शुरू किया।
स्त्रोत : जागरण