Menu Close

‘सप्तम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ में पुणे (महराष्ट्र) से २० से भी अधिक हिन्दूत्वनिष्ठ सम्मिलित होंगे !

पुणे में पत्रकार परिषद

हिन्दू राष्ट्र स्थापना के उद्देश्य से देश-विदेश के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का संगठन !

बाईं ओर से श्री. मुकुंद मासाळ, श्री. पराग गोखले एवं कु. क्रांती पेटकर

पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति के पुणे समन्वयक श्री. पराग गोखले ने २८ मई को संपन्न हुई पत्रकार परिषद में ऐसी जानकारी दी कि, ‘हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के हिन्दू राष्ट्र स्थापना के प्रयासों को दिशा एवं गति प्राप्त हो, इसलिए रामनाथी, गोवा में ‘सप्तम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ आयोजित किया गया है। अधिवेशन में पुणे से १४ से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी, ६ अधिवक्ताएं ऐसे लगभग २० से भी अधिक लोग सम्मिलित होंगे ! साथ ही भारत के १९ राज्यों के साथ नेपाल, श्रीलंका एवं बांग्लादेश के १५० से अधिक हिन्दू संगठनों के ६५० से भी अधिक प्रतिनिधी भी उपस्थित रहेंगे !’

इस समय सनातन संस्था की कु. क्रांति पेटकर एवं श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के श्री. मुकुंद मासाळ भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री. गोखले ने गत ६ अधिवेशनों के फलनिष्पत्ति स्वरूप हुए आंदोलनों की एवं प्रांतीय हिन्दू अधिवेशनों की जानकारी भी दी ।

श्री. गोखले ने कहा कि, ‘पुणे से युथ फॉर पनून कश्मीर के अध्यक्ष श्री. राहुल कौल, महाराष्ट्र राज्य वारकरी महामंडल के सचिव ह.भ.प. नरहरी महाराज चौधरी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के श्री. आनंद दवे, अधिवक्ता श्री. मोहनराव डोंगरे, हिन्दूभूषण ह.भ.प. श्याम महाराज राठोड आदि मान्यवर सम्मिलित होंगे !’

कु. क्रांति पेटकर ने कहा कि, ‘अधिवेशन के माध्यम से हिन्दुत्व के कार्य को साधना की दिशा देने का कार्य हो रहा है !’

श्री. मासाळ ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘इस प्रकार के अधिवेशन एवं हिन्दूसंगठन समय की आवश्यकता है। उससे विविध हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों में आपसी प्रेमभाव निर्माण होता है साथ साथ संगठन भी होता है !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *