७वें अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन की पार्श्वभूमि पर बेळगाव में पत्रकार परिषद
बेळगाव (कर्नाटक) : हिन्दुत्व नष्ट होने के कारण ही आज यह भीषण स्थिति बन गई है ! प्राचीन शास्त्र, वेद, पुराण एवं उपनिषदों को मानकर उसपर विश्वास कर जो हिन्दू कार्य करते हैं, उसे हिन्दुत्व कहते हैं। ऐसे हिन्दू एकत्रित हुए बिना देश का विकास असंभव है ! लोग आध्यात्मिक पद्धति से अच्छा काम करते हैं। इसलिए स्वयं के विकास के लिए हिन्दुओं ने संगठित होकर ऐसा काम करना चाहिए ! इसी उद्देश्य से गोवा राज्य के रामनाथी में २ जून से लेकर १२ जून तक अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन होनेवाला है। पत्रकारों के साथ हिन्दुत्वनिष्ठों ने भी इस अधिवेशन का लाभ उठाना चाहिए। अधिवक्ता श्री. शरदचंद्र मुंदरगी ने ऐसा आवाहन किया। २८ मई को यहां आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा, सनातन संस्था की जिला सेविका श्रीमती उज्ज्वला गावडे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. अंजेश कणगलेकर उपस्थित थे।
श्री. गुरुप्रसाद गौडा ने कहा कि, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के राष्ट्रव्यापी संगठन को शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से इस अधिवेशन का आयोजन किया गया है। इस अधिवेशन में राष्ट्र एवं धर्म की विविध समस्याओंसहित युवा संगठन, संत संगठन एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के संदर्भ में प्रत्यक्षरूप से कार्य की दिशा सुनिश्चित की जाएगी। श्रीमती उज्ज्वला गावडे ने कहा कि, अधिवेशन के उद्देश्य को समाज तक पहुंचाने के लिए सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
अधिवक्ता श्री. शरदचंद्र मुंदरगी ने आगे कहा, ‘‘मैने पिछले वर्ष के अधिवेशन में २ दिनों तक सहभाग लिया, तब मैं बहुत आनंदित हुआ था। इस अधिवेशन में देश की उन्नति होकर समस्त मनुष्यजाति के कल्याण के संदर्भ में चिंतन कर इस कार्य के लिए हिन्दुओं का संगठित होना क्यों आवश्यक है, यह कहा जाता है ! यहां पक्षभेद नहीं है। इस अधिवेशन से मनुष्य को तृप्ति का अनुभव होता है ! सभी पत्रकार मेरी भांति समय निकाल कर इस अधिवेशन का लाभ उठाएं !’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात