पश्चिम बंगाल कानून व्यवस्था की धज्जियां !
कश्मीर मे मचा है घमासान, बंगाल बना हिन्दुओं का स्मशान और राज्यकर्ता मना रहे है इफ्तारी माहे रमजान…
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भाजपा के एक दलित कार्यकर्ता की हत्या कर उसकी लाश एक पेड से लटका दी गई । उसकी लाश के पीछे एक पोस्टर भी चिपका था, जिस पर लिखा था “भाजपा के लिए काम करने का यही अंजाम होगा !”
घटना पुरुलिया के बलरामपुर थाना इलाके की है, जहां सुपढिह गांव के पास जंगल में एक पेड पर भाजपा के दलित कार्यकर्ता की लाश लटकी देखकर इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान १८ वर्षीय त्रिलोचन महतो के रूप में हुई ! भाजपा नेताओं का कहना है कि कुछ नकाबपोश लोग उस युवक को जबरन उसके घर से उठाकर ले गए थे ।
भाजपा नेताओं का दावा है कि हालिया पंचायत चुनाव में भाजपा की ओर से त्रिलोचन की सक्रिय भागीदारी के कारण ही उसकी हत्या की गई है ! उसकी लाश के पीछे एक पोस्टर भी चस्पा किया गया था, जिस पर लिखा था कि कम उम्र में भाजपा के लिए काम करने का यही अंजाम होगा !
इस घटना की ख़बर फैलते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा शुरू कर दिया ! वे पुलिस को त्रिलोचन की लाश ले जाने से भी रोकते रहे । लोग भाजपा के नेता त्रिलोचन की हत्या में शामिल आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे ।
बाद में आश्वासन देकर पुलिस ने लोगों को शांत किया और भाजपा कार्यकर्ता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस घटना को लेकर एक बार फिर पुरुलिया के बलरामपुर ब्लॉक की राजनीति में उबाल आ गया है ! बता दें कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने इस ब्लॉक में शानदार प्रदर्शन किया है । भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को भी इसके प्रतिशोध के रूप में देखा जा रहा है !
Deeply hurt by the brutal killing of our young karyakarta, Trilochan Mahato in Balarampur,West Bengal. A young life full of possibilities was brutally taken out under state’s patronage. He was hanged on a tree just because his ideology differed from that of state sponsored goons. pic.twitter.com/nHAEK09n7R
— Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2018
उधर, अमित शाह ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा ”पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में हमारे युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की क्रूर हत्या से गहरा दुख हुआ है । राज्य के संरक्षण में संभावनाओं से भरा एक युवा जीवन क्रूरता के साथ खत्म कर दिया गया । उसे पेड पर फांसी दी गई, क्योंकि उसकी विचारधारा राज्य प्रायोजित गुंडों से अलग थी !”
स्त्रोत : आज तक