Menu Close

अश्‍लीलता होने के चलते पाकिस्‍तान में ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म पर लगा प्रतिबन्ध

भारत की संस्कृति प्राचीन है । इसमें स्त्रियों का स्थान देवी समान माना गया है । धर्मशिक्षा के अभाव के कारण आज दुर्भाग्य से पश्चिमी संस्कृति के अनुकरण के चलते भारत अधोगती की खार्इ में जा रहा है । फिल्मों के माध्यम से अश्लीलता फैलाकर आज की युवा पिढी उसी प्रकार आचरण कर रही है, जिससे भारत में बलात्कार जैसी घटनाएं बढ रही है । अश्लीलता फैलानेवाले एेसे फिल्मों पर प्रतिबन्ध लगाना आज समय की आवश्यकता है । पाकिस्तान जैसा देश अश्लील फिल्मों पर प्रतिबन्ध लगाता है इसका कारण है कि, उन्हें धर्मशिक्षा दी जाती है। – सम्पादक, हिन्दुजागृति

फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ का आधिकारिक पोस्‍टर

बॉलीवुड फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ के पाकिस्‍तान में रिलीज होने पर प्रतिबंध लगा है ! पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सेंसर्स (CBFC) ने फिल्‍म पर अशोभनीय भाषा और आपत्तिजनक यौन संवादों के चलते प्रतिबन्ध लगाया है। यह फिल्‍म पाकिस्‍तान समेत पूरी दुनिया में १ जून को रिलीज होने वाली थी। ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने एकमत से फिल्‍म पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब फिल्‍म के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने फिल्‍म का कंटेंट देखा तो उन्‍होंने फिल्‍म रिलीज करने की अपनी अप्लिकेशन वापस ले ली।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *