बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में धर्म परिवर्तन, तलाक और हलाला का मामला सामने आया है । १९ साल पहले पूरनपुर की रंजीत कौर धर्म परिवर्तन कर फातिमा नूरी बन गई । इसके बाद उन्होंने निकाह किया, परंतु दो साल बाद पति ने तलाक दे दिया । इसके बाद उन्हें दोबारा रखने को तैयार हो गया । अपने दोस्त से हलाला कराया परंतु, फिर भी मुकर गया । परिवार टूटने से आहत फातिमा एसएसपी से मिली । कहा कि उसका पति अब जान से मारने की धमकी दे रहा है ।
फातिमा ने मांगी मदद
बता दें कि, फातिमा नूरी ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से मदद मांगी है । फरहत नकवी ने बताया कि, १९ साल पहले पूरनपुर में रंजीत कौर चेयरमैन थीं । उनका बरेली आना जाना था । आला हजरत से प्रभावित होकर १८ साल पहले वह बरेली आ गईं ।
यह भी पढें : राजस्थान : बाडमेर की रितु, कश्मीर में बन गई जिनब . . . जानिए कैसे फंसी लव जिहाद के जाल में !
फातिमा ने किया था धर्म परिवर्तन
धर्म परिवर्तन कर रंजीत कौर फातिमा नूरी बन गईं । बाद में न्यायालय के जरिए उन्होंने अपने दोनों बच्चे हासिल कर उनका भी धर्म परिवर्तन कराकर अपने पास रख लिया । यहां फातिमा नूरी का निकाह सूफी टोला पुराना शहर निवासी हफीज खां से कराया गया । हफीज की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी । उनकी एक बेटी थी ।
दो साल बाद दिया तलाक
निकाह के दो साल बाद हफीज ने फातिमा नूरी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया । कई साल अलग रहने के बाद दोनों पक्षों में बातचीत हुई । हफीज दोबारा फातिमा को रखने पर राजी हो गया । उसने अपने दोस्त से फातिमा का हलाला कराया ।
यह भी पढें : लव जिहाद की आग में एक आैर बेटी का अंत : पति सुहैल की यातनाओं से तंग आकर पिंकी रानी ने लगाई फांसी
हाफिज को हो सजा
हलाला के बाद सवा तीन महीने इद्दत के पूरे हुए तब उसने फातिमा को रखने से इन्कार कर दिया । तब से फातिमा लगातार अपने हक के लिए लड रही है । फरहत नकवी का कहना है कि फातिमा पर हफीज ने हमले कराए थे । इसकी शिकायत एसएसपी जोगेंद्र कुमार से की गई है । फातिमा का कहना है की वो अब ऐसे इंसान के साथ नहीं रहना चाहती वो चाहती है की हाफिज को सजा हो ।
स्त्रोत : वन इंडिया
लव जिहाद रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति कर रहे प्रयास पढें तथा इस में अपना भी सहयोग दें !
लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषय में जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।