. . . और एक लव जिहाद !
मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-१४ स्थित ससुराल पहुंची एक युवती को उसकी सास, ससुर और देवर ने घर के बाहर लात-घूसे व चप्पल से जमकर पीटा ! इसके बाद ससुरालवालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया । घायल युवती घर के बाहर लेटी रही । उसकी हालत देखकर पडोसियों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस महिला को मानगो थाना ले गई । उसके ससुरालवालों को थाने बुलाया ।
भुइयांडीह छायानगर की रहनेवाली युवती पूजा (धर्म परिवर्तन के बाद शाहीदा) ने पुलिस को बताया, ‘जवाहरनगर रोड नंबर-१४ निवासी अब्दुल महताब ने धर्म परिवर्तन कराकर २०१४ में उससे विवाह किया । शादी के बाद पति समेत ससुरालवाले प्रताडित करने लगे । पति ने उर्दू में तलाकनामा बनाकर धोखे से हस्ताक्षर करा लिया । इस संबंध में उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई । मामला न्यायालय में चल रहा है । पति व ससुरालवालों ने खर्च देने का भरोसा दिया था । दो-तीन माह से पति खर्च नहीं दे रहे था । बुधवार को वह खर्च लेने ससुराल गई तो ससुर अब्दुल हबीब, देवर अब्दुल आफताब उर्फ कुर्बान और सास ने उसकी पिटाई की । पुलिस के अनुसार, महिला ने लिखित शिकायत नहीं की है । उनमें पूर्व से विवाद चल रहा है !
थाने में करीब एक घंटे तक वार्ता के बाद महिला लौट गई
पीडिता के अनुसार, अब्दुल मेहताब ने उसके साथ गलत किया । वह चाय बेचकर अपना गुजारा करती है । पति समेत ससुरालवाले अकसर मारपीट करते हैं । घर (ससुराल) में रहने नहीं देते । अब ससुरालवाले पति की दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं !
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
‘लव्ह जिहाद एक भीषण वास्तव’ !
• ‘लव्ह जिहाद’ रोकने के उपाय एवं हिन्दू समाज को आवाहन
• ‘लव्ह जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, स्त्रियों एवं अभिभावकों के लिए ध्यान में रखने योग्य सावधानियां
• ‘लव्ह जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, झूठे प्रेम की बलि चढकर आत्मघात न करो !
• ‘लव्ह जिहाद’ का प्रसार तेजी से होने के कुछ कारण
‘लव्ह जिहाद एक भीषण वास्तव’ संबंधित ये लेख आप यहां से पढ़ सकते हैं !