अकोला : हिन्दू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर ने पत्रकार परिषद में ऐसा कहा कि, ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना हेतु हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन अधिक बलशाली करने के उद्देश्य से २ से १२ जून इस कालावधी में गोवा में सप्तम ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ का आयोजन किया गया है ! अधिवेशन के लिए अकोला से श्री. राजेंद्रसिंह राजपुत एवं अधिवक्ता श्री. प्रशांत गोरे उपस्थित रहेंगे !’ उस समय सनातन संस्था की जिला सेविका श्रीमती मेघा जोशी, समिति के विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर एवं अधिवक्ता श्री. प्रशांत गोरे उपस्थित थे।
श्री. श्रीकांत पिसोळकर ने ऐसा भी कहा कि, ‘आज तक संपन्न ६ राष्ट्रीय अधिवेशन में जो कार्य निश्चित किया था, उसीके अनुसार पाकिस्तान से निर्वासित हिन्दुओं को भारतीय नागरिकत्व देना, साथ ही लोकसंख्या अधिनियम, झाकीर नाईक के ट्रस्ट पर प्रतिबंध लगाना, विभिन्न माध्यमोंद्वारा होनेवाला देवता एवं हिन्दू संतों का अनादर रोकना ऐसे अनेक विषयों को लेकर आंदोलनें की गई। साथ ही अकोला में विदर्भस्तरीय अधिवक्ता अधिवेशन भी आयोजित किया गया !
इसी कार्य को और अधिक गति देने का प्रयास इस सप्तम अधिवेशनद्वारा किया जाएगा !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात