परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के ७६वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान’
रत्नागिरी : सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के ७६वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उन्हें दीर्घायु प्राप्त हो एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, इसके लिए जिले में रत्नागिरी, पावस, मेरवी एवं खेड में धर्मप्रेमियों की ओर से देवताओं से प्रार्थना की गई !
रत्नागिरी
यहां के श्री कालभैरव मंदिर में २६ मई २०१८ को श्री कालभैरव से मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री. ओमेय गुरव, पुरोहित सर्वश्री प्रशांत तेरेदेसाई, भाऊ रहाळकर, सुयोग तेरेदेसाई, गजानन काळे एवं हरिहर गोडबोले ये सभी उस दिन शनिप्रदोष होने से लघुरुद्र अभिषेक के लिए मंदिर में आये हुए थे। उसी समय उन्होंने मन्नत मांगी।
पावस
यहां के श्रीराम मंदिर में २६ मई २०१८ को प्रभु श्रीराम से मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर सर्वश्री श्रीकांत (आबा) चिपळुणकर पावस, प्रकाश गुळेकर, कमलेश गुळेकर, अनंत नाडणकर, संतोष गुळेकर एवं मावळंगे के अन्य धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
मेरवी
यहां के श्री नवलाईदेवी मंदिर में २६ मई २०१८ को धर्मप्रेमियों की ओर से श्री नवलाईदेवी से मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर सर्वश्री सखाराम गुरव, श्रीकांत अभ्यंकर, संजय मेस्री, डॉ. पिलणकर, नितीन अभ्यंकर, ओंकार अभ्यंकर, श्रीमती माधुरी अभ्यंकर, श्रीमती मेस्री एवं मेरवी के अन्य धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
खेड
१. यहां के श्री स्वामी समर्थ मठ, शिवाजीनगर में २४ मई २०१८ को मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर पुजारी श्री. चव्हाण, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती स्नेहल तोडकरी, सनातन संस्था के श्री. एवं श्रीमती सकपाळ, श्री. संदीप तोडकरी, धर्माभिमानी सुहल भोसले, स्वप्नील पाटणे, बेंडखळे, जड्याळ, मुद्राळे, श्रीमती मजलेकर एवं अन्य २५ श्रद्धालु उपस्थित थे।
२. श्री काळकाईदेवी मंदिर, भरणे में २२ मई २०१८ को धर्मप्रेमियों की ओर से श्री काळकाईदेवी से मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती स्नेहल तोडकरी, सनातन संस्था के श्री. संदीप तोडकरी, श्रीमती साधना शिंदे, सनातन प्रभात के पाठक अनंत कोठारे, मपारा, पुजारी अनंत जंगम एवं अन्य २५ श्रद्धालु उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात