हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रवचन, धर्मजागृति बैठकों का आयोजन तथा देवताओं के पास मांगी गई मन्नत
राऊरकेला (ओडिशा) : परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ओडिशा राज्य के राऊरकेला, गुआमल (जनपद भद्रक) में प्रवचन, देवताओं की ओर मन्नत मांगना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
गुआमल में प्रवचन
गुआमल में ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’ इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समिति के ओडिशा राज्य समन्यवक श्री. प्रकाश मालोंडकर ने मार्गदर्शन किया । उस समय ध्वनिचित्रचक्रिका की सहायता से विषय की जानकारी दी । आसपास के दो गांव के ३५ से अधिक युवा धमाभिमानियों ने इस प्रवचन का लाभ ऊठाया ।
झिरपानी, राऊरकेला में आध्यात्मिक मार्गदर्शन
झिरपानी, राऊरकेला के श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री. प्रकाश मालोंडकर ने ‘आनंदी जीवन के लिए अध्यात्म’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । उस समय उन्होंने दैनंदिन जीवन में आनेवाली व्यक्तित्व, पारिवारिक, सामाजिक तथा धार्मिक समस्याओं के पीछे क्या कारण हैं, यह बताकर उपाय बताएं । इस प्रवचन के पश्चात् उपस्थित धर्माभिमानियों ने हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो तथा परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी को स्वास्थ प्राप्त हो, इसलिए भगवान जगन्नाथ के चरणों में मन्नत मांगी ।
राऊरकेला में धर्मप्रेमियों की बैठक
राऊरकेला के श्री गौरी शंकर मंदिर में हिन्दू राष्ट्र संगठन बैठक आयोजित की गई थी । उस समय ‘राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा हेतु धर्माचरण की आवश्यकता’ इस विषय पर चर्चा की गई । इस बैठक के लिए उत्कल मेल के संपादक श्री. पिताबास मिश्रा, भूतपूर्व संपादक श्री. शिवकुमार शर्मा, अधिवक्ता शत्रुघ्न, अधिवक्ता ब्रजेश मिश्रा, अधिवक्ता करमचंद करम, श्री. दर्शन छाब्रा इत्यादि उपस्थित थे । इस बैठक के पश्चात् ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो तथा परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी को उत्तम स्वास्थ प्राप्त हो’, इसलिए भगवान गौरी शंकर के चरणों में मन्नत मांगी गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात