हिन्दू विधिज्ञ परिषद आयोजित राष्ट्रीय ‘अधिवक्ता अधिवेशन’
गोवा (विद्याधिराज सभागृह) : यहां श्री रामनाथ देवस्थान के श्री विद्याधिराज सभागृह में आयोजित दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय अधिवक्ता अधिवेशन’ के प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में उपस्थित अधिवक्ताआें को संबोधित करते हुए अधिवक्ता परिषद नांदेड के अधिवक्ता श्री. रणजीत नायर ने कहां कि, गोवंशहत्या कर भारतीयों को यांत्रिक पद्धति से खेती करने के लिए बाध्य कर, उन यंत्रों के लिए लगनेवाला इंधन अरब राष्ट्रों से मंगवाना पडता है । इससे उस माध्यम से एकप्रकार से अरब राष्ट्रों को निधि दी जानेवाली है ! इससे यह ‘भारत की कमर तोडने का अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र ही है’, ऐसा स्पष्ट होता है !
‘वर्तमान में गोवंश हत्या खुले आम हो रही है और गो-तस्कर रात्रि के समय गोमांस का आवागमन करते हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि उसके लिए उन्हें प्रशासन सहायता कर रहा है !’