हिन्दू विधिज्ञ परिषद आयोजित राष्ट्रीय ‘अधिवक्ता अधिवेशन’
हिन्दू जनजागृति समिति के संपर्क में आने के पश्चात हमने विविध स्थानों पर धर्म पर हो रहे आघातों को रोका है ! इस माध्यम से मुझे प्रसिद्धि मिली एवं राज्य सेन्सर बोर्ड के सदस्य पद पर मेरी नियुक्ति की गई ! मेरी सदस्यता की अवधि में मैंने जिस फिल्म में हिन्दू धर्म के विरोध में दृश्य होते थे, वहां अपनी आपत्ति जताई। इस प्रकार से ईश्वरीय कृपा से मैं फिल्मों के माध्यम से हो रहे अनादर को रोकने में सफल रहा, ऐसा प्रतिपादन अधिवक्ता श्री गंगाधर भूमा ने किया !
अधिवक्ता गंगाधर भूमा ने आगे कहा, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से कई स्थानों पर धर्मजागृति सभाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसमें मेरा जन्मगांव, जहां मेरी शिक्षा हुई, वह स्थान एवं अन्य स्थानों पर भी सभाओं का आयोजन किया। हिन्दुओं के संगठन के लिए सामूहिक आरती का नियोजन किया। धर्मकार्य प्रारंभ करने पर मेरी आर्थिक, भौतिक एवं मानसिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है !’’