हिन्दू विधिज्ञ परिषद आयोजित राष्ट्रीय ‘अधिवक्ता अधिवेशन’ का द्वितीय दिवस
बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा के लिए ढाल बनकर कार्य करनेवाले बांग्लादेश माइनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय एवं धर्मांधोंद्वारा हिन्दुत्वनिष्ठों का किया जा रहा उत्पीडन इस संदर्भ में सभी को अवगत कराया !
‘‘बांग्लादेश में धर्मांधों ने २ बार मेरा घर तोडा; परंतु वे मेरे धैर्य एवं विश्वास को नहीं तोड सके ! हम सत्य एवं हिन्दुत्व के लिए लड रहे हैं। अतः कोई हमारी सहायता नहीं करता। ऐसा होने पर भी हम बांग्लादेश के हिन्दुओं में जागृति लाकर वहां पर भी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु प्रयासरत रहेंगे !’’
उन्होंने ऐसा भी कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बहुत अत्याचार हो रहे हैं एवं वहां के हिन्दुओं की संख्या निरंतर घटती जा रही है। वर्ष १९७२ में १६ प्रतिशत हिन्दुओं की जनसंख्या केवल ९ प्रतिशत ही बची है ! बांग्लादेश के हिन्दू अब भारत एवं अन्य देशों में शरण ले रहे हैं। वहां की सरकार हिन्दुओं की रक्षा नहीं कर रही, इसलिए हिन्दुओं का जीवन नरक बन गया है !’’