Menu Close

धनबाद में लव जिहाद : दलित लडकी को अगवा कर किया निकाह

एसएसपी ने तोपचांची पुलिस को कार्रवाई करने का दिया निर्देश

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड गांव में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है । उक्त गांव की एक दलित परिवार की लडकी (२०)ने उसी गांव के धर्मांध परिवार पर कई आरोप लगाए हैं । गुरुवार को पीडिता ने इस संबंध में एसएसपी से मुलाकात कर अापबीती सुनायी, फिर प्रेस क्लब में आकर उसे दुहराया । इस दौरान पीडिता के पिता साथ थे । एसएसपी ने तोपचांची पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । पीडिता स्नातक की छात्रा है ।

लेदाटांड में रहने वाले दर्जन भर अनुसूचित जाति का परिवार दहशत में हैं । गांव के धर्मांध युवकों की टोली दास परिवार की बच्चियों पर बुरी नजर रखती है । गांव में धर्मांधों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे विरोध नहीं कर पाते हैं । युवक घर में घुसकर छेडछाड व दबंगता दिखाते हैं ।

लोकलाज से बहुत दिन चुप रही

आरोप है कि, गुलाम सरवर नामक युवक (२५) ने घर में घुसकर छात्रा के साथ बतमीजी की । घरवालों ने पकडा तो माफी मांगी । लोकलाज के मारे वह चुप रही । पिता ने शादी तय कर दी तो गुलाम ने फोन कर शादी नहीं करने की धमकी दी । मुकर जाने को कहा ।

निकाहनामा पर जबरन कराया हस्ताक्षर

छात्रा का आरोप है कि २३ अप्रैल की रात वह शौच के लिए निकली तो दो लोगों ने मुंह में कपडा ठूंस दिया । फिर टांगकर गुलाम सरवर के घर ले गये । गुलाम सरवर व उसके परिजनों ने उसे निकाह करने का दबाव दिया, ऐसा नहीं करने पर उसे व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी फिर जबरदस्ती निकाहनामा में हस्ताक्षर करा लिया । जाति सूचक शूचक शब्द कह कर गालियां दी । घरवालों ने उसे पानी पिलाया, जिससे वह दिमागी रूप से कमजोर हो गयी । गुलाम ने उसे बुर्का पहना दिया ।

गोमो लाकर ट्रेन में नासिक ले गया । नासिक में गुलाम व राजा बाबू अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया । गुलाम व राजा बाबू उसे ४ मई को धनबाद ले आये । दोनों ने लिख कर दिया कि यही बात न्यायालय में बोलना है कि मर्जी से गयी थी, इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपने कथित पती गुलाम के साथ रहना चाहती है । दोनों के भय से वह न्यायालय में वही बोली, जो लिख कर दिया था । छात्रा का आरोप है कि गुलाम सरवर, उसके रिश्तेदार मुख्तार आलम, शकुर अंसारी, राजा बाबू अंसारी घर आकर गाली-गलौज व धमकी देते हैं । गुलाम साथ रहने का दबाव बना रहा है ।

स्रोत : प्रभात खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *