मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
यूपीए के मंत्रियों से छिनी जेड सिक्योरिटी !
नई देहली : योगगुरु बाबा रामदेव को केंद्र सरकार ने जेड सिक्युरिटी उपलब्ध कराई है। अब उनकी सुरक्षा में २२ हथियारबंद जवानों के साथ ही एस्कॉर्ट कार तैनात होगी। रामदेव को कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई है। भारत में ऐसे अति महत्वपूर्ण शख्सियतों को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, जिनकी जान को खतरा होता है। सुरक्षा कवर की अलग-अलग श्रेणियां होती हैं।
लोकसभा चुनावों के समय बाबा रामदेव ने बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए धुआंधार प्रचार किया था। अगस्त, २०१२ में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन यूपीए सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
दूसरी तरफ, यूपीए सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई है। इनमें सचिन पायलट, बेनी प्रसाद वर्मा, नवीन जिंदल और जतिन प्रसाद शामिल हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर