लंदन : ब्रिटेन में न्यायालय ने १८ साल की एक लडकी को आतंकी हमले की योजना बनाने के मामले में दोषी ठहराया । इसके साथ ही वह इस्लामिक स्टेट की सबसे कम उम्र की दोषी ब्रिटिश आतंकी बन गई । उसे ब्रिटिश म्यूजियम पर हमले की योजना बनाने के मामले में दोषी ठहराया गया ।
सफा बाउलार पर आरोप था कि, वह आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की योजना बना रही थी । आईएस के आतंकी और अपने प्रेमी के मारे जाने के बाद वह लंदन में आतंकी हमला करने की तैयारी कर रही थी ।
खबर के अनुसार, ओल्ड बैली स्थित एक ज्यूरी ने उसे आतंकवाद के २ आरोपों में दोषी ठहराया । रिपोर्ट में कहा गया कि उसे ६ सप्ताह के अंदर सजा सुनाई जाएगी । वर्ष २०१५ में बाउलार पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद आतंकियों के ऑनलाइन संपर्क में आकर कट्टरपंथ की शिकार हो गई थी । उस समय वह १६ साल की थी ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स