Menu Close

‘राष्ट्र एवं धर्मरक्षणार्थ युवकों का संगठन’ इस विषय पर मान्यवरोंद्वारा व्यक्त किए गए विचार

बाईं ओर से श्री. अतुल जेसवानी, हिन्दू सेवा परिषद, जबलपूर, मध्यप्रदेश, श्री. जितेंद्र ठाकूर, प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, मध्यप्रदेश, सरदार कृणाल श्रीवास्तव, श्रीराम युवा सेना, मनसौर, मध्यप्रदेश, अधिवक्ता श्री. दिनेश सिंह, वाराणसी, उत्तरप्रदेश

हिन्दू जनजागृति समिति के शिविर के कारण युवकों का प्रभावशाली संगठन खडा करना संभव ! – श्री. अतुल जेसवानी

श्री. अतुल जेसवानी, हिन्दू सेवा परिषद, जबलपुर, मध्य प्रदेश

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को अपने कार्यकर्ताओं के लिए सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में शिविरों का आयोजन करना चाहिए । इससे उनमें राष्ट्रभक्ति, धर्मप्रेम एवं नेतृत्वगुण की वृद्धि होगी ! इससे संगठन का कार्य अनेक गुना बढने में सहायता मिलती है, साथ ही संगठन भी शक्तिशाली बनता है ! साधना सीखने से आध्यात्मिक बल प्राप्त होकर ऊर्जा मिलती है । हिन्दू सेवा परिषदद्वारा युवकों के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया गया था । इससे युवक संगठित हुए और गदायात्रा में १५ से २० सहस्र युवक सहभागी हुए !

कुछ गोशालाएं ही बन गईं हैं गोतस्करी के अड्डे ! – अधिवक्ता श्री. दिनेश सिंह

अधिवक्ता श्री. दिनेश सिंह, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

गायों को हत्या से बचाने के पश्‍चात (गोरक्षा के पश्‍चात) उन्हें गोशाला में भेजा जाता है; परंतु कुछ गोशालाएं ही गोतस्करी का अड्डा बन गई हैं, ऐसा ध्यान में आया है ! इन गोशालाओं में भेजी गई गायों को पुनः कसाईयों को बेचा जाता है । सूचना अधिकार के अंतर्गत पूर्वांचल में स्थित एक बडी गोशााला के संदर्भ में जानकारी मांगी गई, तब गोशाला से लक्षावधि गायों के गायब होने की बात सामने आई ! अतः गोरक्षकों ने ‘गोशालाओं में भेजी गई गायों का आगे क्या होता है ?’, इसकी ओर भी ध्यान देना चाहिए !

अधिवक्ता श्री. दिनेश सिंह ने ‘लव जिहाद’ में फंसी युवतियों को कौन-कौनसी युक्तियों का उपयोग करके छुडाया गया, इसके अनुभव भी बताए !

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने से हिन्दुओं की सभी समस्याओं का समाधान होगा ! – श्री. विनोद यादव, भोपाल, मध्य प्रदेश

श्री. विनोद यादव

हिन्दुत्वनिष्ठ राजनीतिक दल सत्ता में आने का अर्थ यह नहीं है कि वहां रामराज्य आ गया ! उसके लिए राज्य के लोगों का सात्त्विक होना आवश्यक है एवं सात्त्विक समाज के निर्माण हेतु उन्हें साधना की शिक्षा देना आवश्यक है ! समाज सात्त्विक बनेगा, तो हिन्दू राष्ट्र आएगा । अतः एक-एक समस्या का समाधान ढूंढने की अपेक्षा, हिन्दू राष्ट्र स्थापना करने से हिन्दुओं की सभी समस्याओं का समाधान होगा !

शत्रु के सामने आत्मबल से बडा कोई बल नहीं है ! – सरदार कुणाल श्रीवास्तव, श्रीराम युवा सेना, मंदसौर, मध्य प्रदेश

हिन्दुओं को संगठित करना, देश का बडा कार्य है ! हिन्दुओं के संगठित होने से राष्ट्र संगठित होगा और संपूर्ण विश्‍व में हिन्दुओं का डंका बजेगा ! वर्तमान स्थिति में हिन्दुत्व का कार्य करते समय, सबसे पहले पुलिस एवं सामान्य प्रशासन उसमें बाधा डालते हैं । हम अपने ही देश में ६ दिसंबर को ‘भगवा दिवस’ नहीं मना सकते ! पुलिस प्रशासन हिन्दुत्वनिष्ठों के विरोध में अपराध प्रविष्ट करने की धमकी देते हैं । इसलिए हमें आपस में लडने की अपेक्षा संगठित होना चाहिए एवं अपने आत्मबल को बढाना चाहिए । शत्रु के सामने आत्मबल से बडा अन्य कोई बल नहीं है ! हिन्दू संगठित हो गए, तो हिन्दू राष्ट्र स्थापना में समय नहीं लगेगा !

आसुरी शक्तियोंद्वारा सनातन हिन्दू धर्म का विरोध होता ही है ! सनातन धर्म के विरोध में चाहे कितने भी षड्यंत्र रचे जाएं; परंतु सनातन धर्म की पराजय कदापि नहीं हो सकती ! धर्मरक्षा के लिए हमें केवल अपनी साधना के रूप में प्रयास करने चाहिए । सिवनी (मध्य प्रदेश) के श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष श्री. शुभमसिंह बघेल ने ऐसा प्रतिपादित किया ।

‘युवकों को धर्म पर हो रहे आघातों से अवगत करा कर संगठित करना चाहिए । इसके लिए कार्यकर्ताओं ने धर्मग्रंथों का अध्ययन करने की आदत डाल लेनी चाहिए ! मध्य प्रदेश के अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री श्री. जितेंद्र ठाकुर ने ऐसा प्रतिपादित किया ।

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संदर्भ में गौरवोद्गार !

‘सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव सीखने योग्य है ! हर धर्मप्रेमी यदि उनके समान अपने दायित्व का निर्वहन करें, तो हिन्दू राष्ट्र स्थापना का दिन दूर नहीं !’ – श्री. जितेंद्र ठाकुर, प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, मध्य प्रदेश

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *