हिन्दू जनजागृति समिति के शिविर के कारण युवकों का प्रभावशाली संगठन खडा करना संभव ! – श्री. अतुल जेसवानी
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को अपने कार्यकर्ताओं के लिए सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में शिविरों का आयोजन करना चाहिए । इससे उनमें राष्ट्रभक्ति, धर्मप्रेम एवं नेतृत्वगुण की वृद्धि होगी ! इससे संगठन का कार्य अनेक गुना बढने में सहायता मिलती है, साथ ही संगठन भी शक्तिशाली बनता है ! साधना सीखने से आध्यात्मिक बल प्राप्त होकर ऊर्जा मिलती है । हिन्दू सेवा परिषदद्वारा युवकों के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया गया था । इससे युवक संगठित हुए और गदायात्रा में १५ से २० सहस्र युवक सहभागी हुए !
कुछ गोशालाएं ही बन गईं हैं गोतस्करी के अड्डे ! – अधिवक्ता श्री. दिनेश सिंह
गायों को हत्या से बचाने के पश्चात (गोरक्षा के पश्चात) उन्हें गोशाला में भेजा जाता है; परंतु कुछ गोशालाएं ही गोतस्करी का अड्डा बन गई हैं, ऐसा ध्यान में आया है ! इन गोशालाओं में भेजी गई गायों को पुनः कसाईयों को बेचा जाता है । सूचना अधिकार के अंतर्गत पूर्वांचल में स्थित एक बडी गोशााला के संदर्भ में जानकारी मांगी गई, तब गोशाला से लक्षावधि गायों के गायब होने की बात सामने आई ! अतः गोरक्षकों ने ‘गोशालाओं में भेजी गई गायों का आगे क्या होता है ?’, इसकी ओर भी ध्यान देना चाहिए !
अधिवक्ता श्री. दिनेश सिंह ने ‘लव जिहाद’ में फंसी युवतियों को कौन-कौनसी युक्तियों का उपयोग करके छुडाया गया, इसके अनुभव भी बताए !
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने से हिन्दुओं की सभी समस्याओं का समाधान होगा ! – श्री. विनोद यादव, भोपाल, मध्य प्रदेश
हिन्दुत्वनिष्ठ राजनीतिक दल सत्ता में आने का अर्थ यह नहीं है कि वहां रामराज्य आ गया ! उसके लिए राज्य के लोगों का सात्त्विक होना आवश्यक है एवं सात्त्विक समाज के निर्माण हेतु उन्हें साधना की शिक्षा देना आवश्यक है ! समाज सात्त्विक बनेगा, तो हिन्दू राष्ट्र आएगा । अतः एक-एक समस्या का समाधान ढूंढने की अपेक्षा, हिन्दू राष्ट्र स्थापना करने से हिन्दुओं की सभी समस्याओं का समाधान होगा !
शत्रु के सामने आत्मबल से बडा कोई बल नहीं है ! – सरदार कुणाल श्रीवास्तव, श्रीराम युवा सेना, मंदसौर, मध्य प्रदेश
हिन्दुओं को संगठित करना, देश का बडा कार्य है ! हिन्दुओं के संगठित होने से राष्ट्र संगठित होगा और संपूर्ण विश्व में हिन्दुओं का डंका बजेगा ! वर्तमान स्थिति में हिन्दुत्व का कार्य करते समय, सबसे पहले पुलिस एवं सामान्य प्रशासन उसमें बाधा डालते हैं । हम अपने ही देश में ६ दिसंबर को ‘भगवा दिवस’ नहीं मना सकते ! पुलिस प्रशासन हिन्दुत्वनिष्ठों के विरोध में अपराध प्रविष्ट करने की धमकी देते हैं । इसलिए हमें आपस में लडने की अपेक्षा संगठित होना चाहिए एवं अपने आत्मबल को बढाना चाहिए । शत्रु के सामने आत्मबल से बडा अन्य कोई बल नहीं है ! हिन्दू संगठित हो गए, तो हिन्दू राष्ट्र स्थापना में समय नहीं लगेगा !
आसुरी शक्तियोंद्वारा सनातन हिन्दू धर्म का विरोध होता ही है ! सनातन धर्म के विरोध में चाहे कितने भी षड्यंत्र रचे जाएं; परंतु सनातन धर्म की पराजय कदापि नहीं हो सकती ! धर्मरक्षा के लिए हमें केवल अपनी साधना के रूप में प्रयास करने चाहिए । सिवनी (मध्य प्रदेश) के श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष श्री. शुभमसिंह बघेल ने ऐसा प्रतिपादित किया ।
‘युवकों को धर्म पर हो रहे आघातों से अवगत करा कर संगठित करना चाहिए । इसके लिए कार्यकर्ताओं ने धर्मग्रंथों का अध्ययन करने की आदत डाल लेनी चाहिए ! मध्य प्रदेश के अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री श्री. जितेंद्र ठाकुर ने ऐसा प्रतिपादित किया ।
सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संदर्भ में गौरवोद्गार !
‘सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव सीखने योग्य है ! हर धर्मप्रेमी यदि उनके समान अपने दायित्व का निर्वहन करें, तो हिन्दू राष्ट्र स्थापना का दिन दूर नहीं !’ – श्री. जितेंद्र ठाकुर, प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, मध्य प्रदेश