Menu Close

बंगाल : मस्जिद के अंदर नाबालिग लडकी के साथ जबर्दस्‍ती करते पकडा गया मौलवी

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में एक मौलवी को पुलिस ने नाबालिग लडकी से छेडखानी के आरोप में गिरफ्तार किया है । आरोप है कि मौलवी मस्जिद के अंदर उसके साथ जबर्दस्ती कर रहा था । पीडिता के विरोध करने पर भी वह अपनी हरकत से बाज न आया । ऐसे में उसने हल्ला मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों को मौलवी की काली करतूत के बारे में मालूम पडा । लोगों ने फौरन पुलिस को बुलाया और रंगे हाथों उसे धरने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया ।

हैरत की बात है कि इस प्रकार की घटना तब सामने आई है, जब मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है । यह मामला बर्धमान शहर से जुडा है । सोमवार (४ जून) को यहां रहने वाली महिला, बेटी को लेकर मौलवी से मिलने भांगा मस्जिद आई थी । मौलवी खुद को झाड-फूंक करने में माहिर बताता था, इस कारण महिला उसके झांसे में आकर बेटी का इलाज कराने आई थी ।

मौलवी इसके बाद उसकी बेटी को दूसरे कमरे में अकेले ले गया और वहां उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा । लडकी ने जब घटना का विरोध किया, तो वह नहीं माना । पीडिता इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगी और उसकी चीख सुनकर कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड इकट्ठा हो गई थी । भीड ने फौरन उस मौलवी को पकडा और पुलिस बुलाई ।

मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान बदरुद्दीन शेख के रूप में की गई है । पूछताछ में उसने कबूला है कि वह उसी मस्जिद में काम करता था । पुलिस जब उसे थाने ले जा रही थी, तब कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था । वीडियो क्लिप के अनुसार, आरोपी की उम्र २०-२५ साल के आसपास होगी । घटना के बाद की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है । पुलिस उससे पूछताछ के साथ मामले की जांच कर रही है ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *