४० इमामाें को बर्खास्त करने की योजना
भारत में एेसा निर्णय कब लिया जाएगा ? धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीती की आेर नजरअंदाज किया गया आैर अब भी किया जा रहा है इसी का फायदा देश के धर्मांध ले रहे है एवं इसी के कारण देश में जिहादी आतंकवाद पनप रहा है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
विएना (ऑस्ट्रिया) : ऑस्ट्रिया की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि, वह राजनीतिक इस्लाम और धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी धन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ७ मस्जिदों को बंद कर रही है और ४० इमामों को बर्खास्त करने की योजना बना रही है ।
चांसलर सबैस्टन कुर्ज ने कहा कि सरकार विएना में एक कट्टरपंथी तुर्की राष्ट्रवादी मस्जिद को बंद कर रही है और ६ मस्जिदों का संचालन करने वाले समूह अरब रिलिजस कम्यूनिटी को भंग कर रही है । सरकार २०१५ के एक कानून के अनुसार यह कार्रवाई कर रही है।
इस कानून के अनुसार धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी चंदे पर रोक है और साथ ही मुस्लिम समुदाय का कर्तव्य है कि वह ऑस्ट्रिया और उसके लोगों के प्रति सकारात्मक विचार रखे । ८८ लाख की जनसंख्या वाले ऑस्ट्रिया में ६ लाख मुस्लिम हैं । इनमें से अधिकतक तुर्की के हैं या उनके परिवारवाले तुर्की के रहे हैं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स