Menu Close

नागपुर : सो रहे भाजपा कार्यकर्ता और परिवार के ४ सदस्यों की घर में घुसकर हत्या

नागपुर : पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताआें पर हमले की घटनाएं बढती जा रही हैं । पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है । नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर पवनकर और परिवार के चार अन्य लोगों की हत्या कर दी गई । यह घटना रविवार देर रात की है । सोमवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता सहित पांच लोगों की घर में लाशें मिलने से हडकंप मच गया ।

दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के अाराधना नगर में हुई । बताया जा रहा है कि, रविवार देर रात कमलाकर अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे । उसी दौरान हथियारों से लैस कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और एक-एक करके घर में मौजूद हर सदस्य की हत्या कर दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

स्थानीय लोगों में दहशत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में कमलाकर, उनकी मां, पत्नी, एक बेटी और भांजी शामिल हैं । कमलाकर की एक बेटी और एक भांजी घर के दूसरे कमरे में सो रही थीं, इसलिए उनकी जान बच गई है । इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई ।

भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले

१. ३० मई २०१८ को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में २० साल के त्रिलोचन महतो की लाश घर के पास ही नाइलॉन की रस्सी ने लटकती मिली थी । लाश पर एक पोस्टर चिपका था जिसपर लिखा था कि भाजपा के लिए काम करने वालों का यही अंजाम होगा ।

२. २ जून २०१८ को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में ३० साल के दुलाल का शव हाइटेंशन पोल से लटकता मिला था ।

३. १४ मार्च २०१७ को कर्नाटक के बेंगलुरु में भाजपा कार्यकर्ता के. बसु की हत्या कर दी गई थी । वह बोमसंद्र नगर पालिका से जुडे थे और सुबह टहलने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे ।

४. १९ जनवरी २०१७ को कर्नाटक के कन्नूर जिले में भाजपा के ३० वर्षीय कार्यकर्ता संतोष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी ।

५. ७ मई २०१८ को केरल के माहे में भाजपा कार्यकर्ता शामजी की हत्या हुई थी ।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *