Menu Close

इस्लाम विरोधी टिप्पणी करने पर दुबई में भारतीय मूल के शेफ को नौकरी से हटाया

यदि अतुल कोचर को इस्लाम के खिलाफ २ शब्द बोलने पर दुबई में नौकरी से निकाला जा सकता है, तो क्यो न हमारे भारत मे उन कट्टरपंथियों को काम से हटा दे जो हिन्दुआें और हमारे धर्म के खिलाफ अपशब्द कहते है? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

  • ४८ साल के अतुल कोचर मिशेलिन स्टार प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय हैं

  • अतुल यहां के जेडब्ल्यू मेरियट मारक्विस होटल के रंग महल रेस्त्रां में काम कर रहे थे

अतुल कोचर

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ट्विटर पर एक इस्लाम विरोधी टिप्पणी डालने के लिए भारतीय मूल के एक लोकप्रिय शेफ को दुबई के एक होटल ने नौकरी से निकाल दिया । ४८ साल के अतुल कोचर मिशेलिन स्टार प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय हैं । मिशेलिन स्टार दुनिया भर के रेस्त्रांओं एवं शेफ की एक रेटिंग प्रणाली है । वह यहां के जेडब्ल्यू मेरियट मारक्विस होटल के रंग महल रेस्त्रां में काम कर रहे थे । उन्होंने अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के एक ऐपिसोड में भारत तथा हिन्दुआें का अनादर करनेवाली अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की आलोचना की थी । एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को आतंकियों के रूप में दिखाया गया था ।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘यह देखकर दुख हो रहा है कि आपने (प्रियंका) हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो २००० साल से ज्यादा समय से इस्लाम के आतंक का शिकार होते रहे हैं ।’’ हालांकि अतुल ने ट्वीट हटा लिया और उसके लिए माफी मांगते कहा कि यह ‘‘रविवार को आवेश में आकर की गयी एक बडी गलती’’ थी । परंतु इस्लाम विरोधी टिप्पणी से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया और ट्विटर युजर्स ने शेफ को हटाने की मांग की थी ।

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार होटल के महाप्रबंधक बिल केफर ने कहा, ‘‘शेफ अतुल कोचर द्वारा हाल में की गयी टिप्पणी के बाद हमने रंग महल के लिए उनके साथ किया गया अपना करार खत्म करने का निर्णय लिया । करार खत्म होने के साथ शेफ अतुल अब रेस्त्रां में काम नहीं करेंगे ।’’

अतुल ने रेस्त्रां से निकाले जाने को लेकर कहा कि वह इस निर्णय से काफी निराश हैं । उन्होंने कहा, ‘‘जेडब्ल्यू मेरियट मरक्विस दुबई का निर्णय काफी निराशाजनक है परंतु मैंने लोगों को जो दुख पहुंचाया है और होटल को जिस मुश्किल स्थिति में डाला है, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं ।’’ शेफ ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दुबई में रहने वाले मेरे दोस्त एवं शुभचिंतक मुझे माफी कर देंगे और भविष्य में मेरा समर्थन करते रहेंगे ।’’

स्त्रोत : ज़ी न्यूज़

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *