Menu Close

पाकिस्तान में खौफ के साए में सिख समुदाय, पेशावर से ६० % सिखों का पलायन !

पाकिस्तान सिख कम्युनिटी के स्पोक्सपर्सन बाबा गुरपाल सिंह ने कहा- यहां पर सिखों का नरसंहार किया जा रहा है . . . !

  • पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय बढते कट्टरपंथी हमलों से परेशान !
  • सिख देश के दूसरे हिस्सों और भारत की ओर कर रहे पलायन !
  • ३० हजार सिखों में से ६० प्रतिशत से ज्यादा ने किया पलायन !

पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में सिख बढते कट्टरपंथी हमलों के चलते खौफ के साए में जी रहे हैं ! नौबत ये आ गई है कि अब सिख देश के दूसरे हिस्सों में पलायन कर रहे हैं । पेशावर के ३० हजार सिखों में से ६० प्रतिशत से ज्यादा अब पलायन करके पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में रह रहे हैं, या फिर भारत में आकर बस गए हैं ! बता दें, अभी हाल ही में यहां एक सिख धर्मगुरु को भी गोलियों से भूनकर मार दिया गया था !

• पाकिस्तान सिख कम्युनिटी के प्रवक्ता बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि यहां पर सिखों का नरसंहार किया जा रहा है !

• पाकिस्तान सिख काउंसिल के एक सदस्य ने कहा कि हमारे समुदाय का केवल इसलिए सफाया किया जा रहा है क्योंकिं हम अलग दिखते हैं !

• एक अन्य सदस्य बलबीर सिंह ने पगडी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये आपको आसान शिकार बनाता है । कुछ सिखों का ये भी कहना है कि, आतंकी संगठन तालिबान अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की हत्याएं कर रहे हैं !

• २०१६ में पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के सांसद और सिख समुदाय के सोरन सिंह की हत्या कर दी गई थी । तालिबान ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी !

• हालांकि, इस सबके बावजूद स्थानीय पुलिस ने इस हत्या के आरोप में उनके पॉलिटिकल कॉम्पिटीटर और अल्पसंख्यक हिन्दू राजनेता बलदेव कुमार को अरेस्ट कर लिया !

• इसके बाद करीब दो साल तक इस मामले की सुनवाई चली । आखिरकार सबूतों के अभाव में न्यायालय ने बलदेव को रिहा कर दिया !

बता दें, पेशावर में हाल ही में किराने की दुकान चलानेवाले सिख धर्मगुरू और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट चरणजीत सिंह की भी हत्या कर दी गई थी !

सिखों के लिए श्मशान तक नहीं

पेशावर में रह रहे सिख हिंसा, भेदभाव और नरसंहार ही नहीं, कई और परेशानियों का भी सामना कर रहे हैं ! यहां उनके लिए एक श्मशान तक नहीं है ! खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने श्मशान के लिए बीते साल फंड दिया था, परंतु अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया । यही नहीं, श्मशान के लिए आवंटित जमीन को अब प्राइवेट बैंक, वेडिंग हॉल और बाकी कंपनीज को दिया जा रहा है ! लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार लगातार इस बात को नजरअंदाज कर रही है कि सिख समुदाय को उसके सपोर्ट और सिक्युरिटी की आवश्यकता है ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालात ये हो गए हैं कि यहां रह रहे सिखों को अपनी पहचान छिपाने के लिए बाल कटवाने पड रहे हैं और पगडी हटानी पड रही है ! २० साल के पालदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा अपने धर्म पर मजबूत विश्वास है, परंतु मैं मरना नहीं चाहता । इसलिए मैंने अपने बाल कटवा लिए और पगडी पहनना छोड दिया !

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *