Menu Close

उडुपी (कर्नाटक) : मंदिर की अर्पण पेटी में धर्मांध युवकों ने पेशाब कर कंडोम डाला

एक माह के अंदर ही संबंधित धर्मांध युवकों में से एक युवक गंभीर रूप से हुआ बिमार !

उडुपी (कर्नाटक) : यहां गत माह में कटपाडी के एस.पी. महाविद्यालय के सामने पेटेबेट्टु श्री बब्बूस्वामी देवस्थान है । वहां की अर्पणपेटी में धर्मांध युवकों ने पेशाब कर पेटी में निरोध डालकर अनादर किया था । उनमें से एक युवक की तबीयत अचानक बिगड जाने की बात सामने आई है ! यहां के ‘न्यूज कडब’ इस कन्नड समाचारसंकेतस्थल ने यह समाचार प्रकाशित किया है ।

इस बात का पता नहीं था कि, मुसलमानों के गुंट में से निश्चित किसने यह कृत्य किया है ? अतः श्रद्धालुओं ने कोरगज्जस्वामी एवं बब्बुस्वामी की ओर मन्नत मांगी । मन्नत मांगने के पश्चात एक माह के अंदर विकृत कृत्य करनेवाले धर्मांध युवकों के गुंट के एक युवक पर मानसिक परिणाम होकर वह विचित्र आचरण करने की बात ध्यान में आई है । इतना ही नहीं, तो उसके कमर के नीचे की शक्ति भी नष्ट हुई है ! किसी भी औषध से ठीक न होने के कारण उसके पिता जब ज्योतिष को पूछने गए, तो उस समय उस युवक का दुष्कृत्य सामने आया । उस युवक के पिता ने त्वरित देवस्थान के सदस्यों को यह घटना बताई ।

पेटेबेट्टु श्री बब्बूस्वामी देवस्थान के कोरगज्जस्वामी एवं बब्बूस्वामी के सामने अन्य दो धर्मांध युवकों ने अपना दुष्कृत्य स्वीकार किया । साथ ही उन्होंने कोरगज्जस्वामी से क्षमा मांगी । उस समय देवस्थान के सदस्यों ने उन युवकों को फटकार दी कि, ‘पुनः ऐसा कृत्य पुनः न करें !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *