श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान की सांगली में पत्रकार परिषद
सांगली : सांगली में पत्रकार परिषद में श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के कार्यवाह श्री. नितीन चौगुले ने ऐसी चेतावनी दी कि, ‘गत दो वर्षों से कुछ समाजविघातक शक्तियां हेतुपुर:स्सर श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान एवं पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी को अपकीर्त करने का प्रयास कर रही हैं ! मुंबई की सभा, गतवर्ष संपन्न भक्ति-शक्ति संगम कार्यक्रम में हुआ शस्त्र संचालन का समाचार, कोरेगांव भीमा प्रकरण एवं अब वर्तमान में हो रही पू. गुरुजी की सभाएं इन सभी पर ‘कॉन्ट्रोवर्सी’ निर्माण की जा रही है ! नाशिक की सभा में पू. गुरुजीद्वारा कहा गया वाक्य तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर पू. संभाजीराव भिडे गुरुजी को अकारण अपकीर्त करनेवाले प्रसारमाध्यमों ने उनकी क्षमा मांगनी चाहिए, अन्यथा हम उनके विरोध में वैधानिक कार्रवाई आरंभ कर रहें हैं !’ इस समय श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के धारकरी श्री. अविनाश सावंत भी उपस्थित थे।
श्री. नितीन चौगुले ने आगे ऐसा भी कहा कि, ….
१. बालब्रह्मचारी एवं एक विरक्त संन्यासी रह चुके पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी हर दिन रात में फर्श पर ही सोते हैं, उनके पास आम का बगीचा कहां से आएगा ? उनके पास लक्षावधी धारकरियों के सिवा अन्य कुछ भी नहीं है वही उनकी संपत्ति हैं !
२. यह दुर्दैव की बात है कि, पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी के मार्गदर्शन को आधाअधुरा प्रस्तुत कर अनेक राजनेताओं की उस पर प्रतिक्रियाएं ली जा रहीं हैं ! ऐसे आधेअधूरे मार्गदर्शन के आधार पर प्रसारमाध्यमों ने जनता का दिशाभ्रम नहीं करना चाहिए !
३. गत कुछ मासों से जातियवाद का वातावरण निर्माण कर समाज की शांति बिगाडने के लिए कुछ शक्तियां कार्यरत हैं, उनमें माओवादी अग्रेसर हैं !
४. एल्गार परिषद को नक्सलवादियों ने सहायता की है, ऐसा पुलिस अन्वेषण में स्पष्ट हुआ है ! इस संदर्भ में भूतपूर्व न्यायमूर्ति कोळसे पाटिल के साथ सभी आयोजकों पर त्वरित कार्रवाई करना अपेक्षित है !
इस अवसर पर श्री. नितीन चौगुले ने ऐसी भी जानकारी दी कि, ‘पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी को अपकीर्त करने के संदर्भ में ‘एबीपी माझा’ एवं ‘टीवी9’ इन दो समाचार वाहिनी को नोटीस भेजी गई है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात