- हिन्दुओंपर आक्रमण करने का एक अवसर भी नहीं छोडनेवाले जिहादी !
- हिन्दुओं, ध्यान में रखें की आपकी की धार्मिक शोभायात्रा पर कट्टरपंथियोंद्वारा बार बार आक्रमण करने की घटनाएं अनेक वर्षों से होती आ रही हैं; परंतु कभी किसी ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादीने इस पर मुंह नहीं खोला और ना इसे असहिष्णुता बताया ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप जयंती की यात्रा पर जिहादियों ने पथराव किया । इसके बाद भडकी हिंसा में कर्इ लोग घायल हुए । धर्मांधों की इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय ने धर्मांधों ने आगजनी करते हुए ५ बाइक और एक ऑटो में आग लगा दी। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए करीब २० मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में धारा १४४ लगा दी गई।
दरअसल शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय समाज शौर्य यात्रा निकाल रहा था। यात्रा नई सडक से बस स्टैंड की आेर जा रही थी। भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास ईद को लेकर एक मंच लगा था, जिसमें गाने बज रहे थे।
शोभायात्रा के कुछ दूर होने पर पुलिस ने साउंड कम करने के लिए युवाओं से कहा। इस पर वो विवाद करने लगे। विवाद के बीच पिछली गली से कुछ धर्मांधों ने यात्रा पर पथराव कर दिया। पथराव के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
मौके का फायदा उठाने कुछ जिहादी हथियार लेकर भी सडक पर उतर आए। धर्मांधों की उग्र भीड को भगाने के लिए पुलिस ने मुख्य बाजार को तत्काल बंद करवाया और करीब २० मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भीड़ इधर-उधर भागने लगी और अफरातफरी का माहौल हो गया।
स्त्रोत : अमर उजाला