Menu Close

लव जिहाद : हिन्दू युवती ने कहा मुझे मुस्लिमों से नफरत है, तो अमीनुल हक बना गया ‘सनी विश्वकर्मा’

गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस ने दगाबाज प्रेमी को गिरफ्तार किया है । साथ ही बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही युवती को भी पुलिस ने बरामद किया है । युवक के पास से नगदी समेत आधार कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम अमीनुल हक के तौर पर लिखा है । दरअसल एक हिन्दू युवती को शादी का झांसा देकर धोखेबाज प्रेमी भागने की फिराक में था । दिलचस्प है कि, मुस्लिम युवक ने स्वयं को हिन्दू बताकर युवती से मेलजोल बढाया था । हैरानी की बात ये है कि युवती ने युवक से बातचीत में कहा है था उसे मुस्लिम युवकों से नफरत है । बावजूद इसके युवक ने अपना नाम सनी विश्वकर्मा बताकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया था ।

वहीं संदिग्ध हालत में देखे जाने पर पुलिस ने जब प्रेमी युगल से पूछताछ की तो सारा माजरा सामने आया है । मामला गुलरिहा थाना के भटहट इलाके के पास का है जहां गांव का अमीनुल हक जो कि हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता है । कुछ दिनों पहले हैदराबाद में रहने के दौरान गोरखपुर के पिपराईच इलाके की एक युवती से मिस कॉल से शुरू हुआ फोन पर बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गया । गौरतलब है कि फोन पर युवती ने युवक से बताया था कि वह मुस्लिम लड़कों से नफरत करती है ।

परंतु इस बात की जानकारी के बाद युवक ने खुद को हिन्दू बताकर युवती से बातचीत करता रहा । वहीं इन दिनों अमीनुल हक ईद का त्योहार मनाने अपने घर आया था । संयोग से अमीनुल और युवती का घर अगल-बगल के थाना क्षेत्र निकल आये । ऐसे में मुलाकात होने पर अमीनुल हक ने युवती से शादी करने का झांसा देकर उसे अपने साथ हैदराबाद भगाकर ले जाने की फिराक में था । परंतु गुलरिहा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये धोखेबाज युवक को गिरफ्तार किया है । साथ ही युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है ।

वहीं आरोपी युवक ने खुद की करतूत को बयां करते हुये कहा है कि वह युवती से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था । हालांकि उसने खुद का गलत नाम बताये जाने पर कहा है कि युवती को उसने बाद में सब बता दिया था । हालांकि युवती ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है । परंतु युवक दूसरे समुदाय का होने पर उसे सदमा लगा । वहीं इस मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा है कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है । साथ ही केस दर्ज करने के साथ ही उसे जेल भेजा जा रहा है ।

स्त्रोत : वन इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *