उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर रविवार देर रात जानलेवा हमला हुआ है । हमला उस समय हुआ जब भाजपा विधायक मेरठ में संघ की बैठक में शामिल होकर गाजियाबाद लौट रहे थे । इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर ताबडतोड फायरिंग की, हालांकि उनके सुरक्षा गार्डों ने जवाबी फायरिंग करते हुए उन्हें फर्रुखनगर पुलिस चौकी में तक सुरक्षित पहुंचाकर उनकी बचा ली ।
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर गंग नहर पाइप लाइन पर हिंडन नदी के पुल के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने विधायक की गाडी पर फायर कर दिया । बता दें कि कुछ दिन पहले ही नंदकिशोर गुर्जर ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका जताई थी । उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी डिमांड की थी, परंतु उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी गई थी ।
एसएसपी वैभव कृष्ण के अनुसार विधायक बीती रात मेरठ से अपने घर वापस लोनी लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने फर्रुखनगर चौकी के पास उनकी कार को ओवरटेक कर फायरिंग की । पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है । इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, परंतु कार का साइड रियर मिरर गोली लगने से टूट गया है । एसएसपी ने बताया कि हमले के बाद से पूरे इलाके में पुलिस की काेंबिंग जारी है । हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें बनाकर सर्च अभियान चला रही है । हालांकि अब तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है ।
स्त्रोत : न्युज १८