Menu Close

नाम बदलकर हिन्दू लडकी से मिला था मुस्लिम लडका, युवती ने महिला आयोग में लगाई गुहार

करौली : उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली एक युवती ने राजस्थान के करौली निवासी एक युवक पर लव जिहाद, दुष्कर्म, अपहरण और मारपीट सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए महिला आयोग जयपुर में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है । उस युवती ने हिण्डौन नगर परिषद उपसभापति नफीस अहमद पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है । ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले में शुक्रवार को हिण्डौन में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया एवं कार्यवाही की मांग भी की है ।

११ साल पहले आगरा में हुई थी दोनों की पहचान

युवती द्वारा दिए परिवाद में लिखा है कि, लगभग ११ साल पूर्व आगरा में पढाई के दौरान करौली के हिण्डौन सिटी का निवासी आरिफ खान मिला था । जिसने उस समय अपना नाम राहुल शर्मा बताया था । कुछ दिनों बाद आरिफ ने युवती का अपहरण किया और दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बना लिया । जिसे वायरल करने की धमकी देकर हिण्डौन ले आया और अपने परिजनों से मिलकर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह पढवा दिया । जिसके बाद युवती को गर्भवती कर दिया ।

निकाह के बाद हिन्दू रीति-रिवाज से भी हुई थी शादी

इसके बाद धमकी देकर आरोपी युवती को बरेली ले गया और राहुल बनकर लडकी की सहमति से हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया । जिसके बाद युवक-युवती हिण्डौन आकर रहने लगे । युवती ने एक बेटी को जन्म दिया जो अब ९ साल की है । युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी व उसके परिजन देह व्यापार एवं अन्य गलत गतिविधियों में लिप्त हैं । आरोपी के चाचा नफीस अहमद जो नगर परिषद में उपसभापति सहित अन्य लोगों पर भी धमकी देकर जबरन दुष्कर्म, मारपीट, प्रताडना देने, देह व्यापार कराने जैसे आरोप लगाये हैं । दो महीने पूर्व मौका पाकर युवती बेटी को छोडकर अपने घर बरेली भाग गई तथा परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद पीडिता ने बरेली थाने में परिवाद दिया ।

जयपुर में बीएड कर रही है पीडिता

पीडिता वर्तमान में जयपुर में बीएड कर रही है । आरोपियों के भय से डरकर सुरक्षा के लिए और बेटी को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए उसने महिला आयोग में परिवाद दायर किया है । मामले पर कार्यवाही के लिए बजरंग दल सहित हिन्दू संगठनों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने, आरोपी उपसभापति को पद से बर्खास्त करने, बच्ची को आरोपियों के कब्जे से मुक्त करने की मांग कर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

स्त्रोत : झी न्यूज़

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *