हिन्दू नेता श्री. मरवनपुलावु सच्चिदानंदन् ने किया अभिनंदन !
कोलंबो (श्रीलंका) : श्रीलंका के कुलुतुरा जिले में किसी भी कारणवश गोहत्या करने पर प्रतिबंध लगानेवाला प्रस्ताव संपूर्ण स्थानीय शासकीय संस्थाओं की ‘सभा’ ओं में सम्मत किया गया है !
इस प्रस्ताव के निमित्त श्रीलंका के हिन्दू नेता श्री. मरवनपुलावु सच्चिदानंदन् ने समस्त विश्व की हिन्दू जनता की ओर से मथुगामा प्रदेश सभा के अध्यक्ष श्री. मेरील मुनसिंगे का अभिनंदन करते हुए उनको सम्मानित किया।
इस सभा में लोगोंद्वारा चुने हुए ३३ सिंहली बौद्ध सदस्य, तो १ मुसलमान सदस्य उपस्थित थे। उनमें से २७ सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात