बरेली : सरकार भले ही तीन तलाक को लेकर कानून बनाने जा रही है । भले ही उच्चतम न्यायालय से मुस्लिम महिलाओं ने ३ तलाक की जंग जीत ली हो परंतु ३ तलाक के मामलों में कोई कमी नहीं आई है । ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां ३ तलाक पीडिता से हैवानियत की वारदात सामने आई है । पति ने पहले फोन पर तलाक दिया और फिर एक महीने तक कमरे में बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखा ।
फोन पर तलाक देने के बाद पत्नी को एक महीने तक बंधक बनाकर रखा
दरअसल रजिया की शादी १३ साल पहले किला थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले नहीम से हुई थी । शादी के कुछ समय बाद ही उसको दहेज के लिए प्रताडित किया जाने लगा और दहेज न लाने पर उसको तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगी । २ महीने पहले देहली से उसके पति ने उसे फोन पर तलाक दे दिया और बरेली आकर रजिया को एक कमरे में बंद कर दिया गया । रजिया को १ महीने तक भूखा प्यासा रखा गया । इतना ही नहीं नहीम ने रजिया को लोहे की रॉड से पीटा और फिर उसे अपने मामा के घर छिपा दिया ।
जिला अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही रजिया
रजिया के घर वालों को किसी तरह पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे बंधन मुक्त कराया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । परंतु उसकी हालत देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथ खडे कर दिए और उसे लखनऊ रेफर कर दिया । परंतु आर्थिक तंगी से जूझ रहे रजिया के मायके वाले उसे लखनऊ नहीं ले जा सके । रजिया के घरवालो ने उसे जिला अस्पताल में ही भर्ती करवा दिया । रजिया के घर वाले अब इंसाफ चाहते हैं वो चाहते है जो हालत रजिया की हुई है वैसी ही हालत उसके पति नहीम की भी होनी चाहिए । रजिया का ६ साल का एक बेटा भी है । जो रजिया के साथ ही है ।
एफआईआर दर्ज, परिवार परामर्श केंद्र में भेजा गया मामला
वहीं इस मामले में किला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया है । प्रभारी एसपी सिटी कमलेश बहादुर का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी को साथ बैठाकर बातचीत की जाएगी । परंतु शरीयत के हिसाब से अब इन दोनों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता नहीं रह गया है । अब अगर दोनो में समझौता हो भी जाता है तो पहले रजिया को किसी और के साथ हलाला करवाना होगा फिर उसको तलाक देने के बाद पति से दोबारा निकाह होगा ।
स्त्रोत : एबीपी न्युज