मांस एवं अंडे की दुकानों का नगर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर आंदोलन
भाजपा के राज्य में हिन्दू संगठनोंद्वारा वैधानिक पद्धति से किए गए विरोध का दमन करने की घटना क्षोभजनक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
मंदसौर (मध्य प्रदेश) : यहां के श्रीराम युवा सेना के अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने नगर के विविध समुदायप्रमुखों को साथ लेकर अवैध रूप से चलाई जा रही मांस और अंडे की दुकानों को नगर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत २४ जून को विविध समुदायों के प्रतिनिधियों ने संगठित होकर ‘गांधी’ पद्धति से उपर्युक्त मांग के लिए आवाहन किया था; परंतु पुलिस प्रशासन ने श्रीराम युवा सेना के अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव, श्री. राजेश माळी एवं श्रीमती अर्पिता जैन को ही बंदी बना डाला ! श्रीराम युवा सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के इस कृत्य का तीव्र विरोध किया है !
श्रीराम युवा सेना के श्री. विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मंदसौर एक पवित्र नगर है एवं यहां अवैध रूप से चलाई जा रही मांस एवं अंडे की दुकानें इस पवित्रता को कलंकित कर रहे हैं ! इसके लिए समय-समय पर जिला एवं पुलिस प्रशासन, साथ ही नगरपालिका को आवेदन दिए गए; परंतु इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ! सरदार कुणाल श्रीवास्तव को बंदी बनाए जाने का अर्थ ‘गांधी’ पद्धति से चलाए जा रहे अभियान का प्रशासनद्वारा किया जा रहा दमन है !
चाहे श्रीराम युवा सेना के विरोध में प्रशासनद्वारा कार्रवाई की गई हो; हम हमारी मांग को लोकर नगर के नागरिकों को साथ लेकर अवैधरूप से चलाई जा रही मांस और अंडे की दुकानें नगर के बाहर स्थानांतरित होने तक इस अभियान को चलाते रहेंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात