Menu Close

केरल : चर्च में महिला के साथ बलात्कार पर चार पादरियों के विरुद्ध मामला दर्ज

मलंकरा ऑर्थोडॉक्स सिरीयन चर्च

कोट्टायम : केरल के कोट्टायम शहर में पुलिस ने ४ पादरियों के विररद्ध पुलिस ने बलात्कार और छेडछाड का मामला दर्ज किया है । पुलिस को दिए बयान में महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ पादरियों ने बलात्कार और ब्‍लैकमेल किया था । इससे पहले महिला के पति की शिकायत के बाद ५ पादरियों को मलंकरा ऑर्थोडॉक्‍स सीरियन चर्च ने उनकी ड्यूटी से हटा दिया था ।

महिला के पति ने आरोप लगाया है कि इन पादरियों ने चर्च में ईश्‍वर के समक्ष पाप स्‍वीकार करने आई महिला के साथ यौन उत्‍पीडन किया । इन पादरियों ने महिला की स्‍वीकारोक्ति का उपयोग ब्‍लैकमेल करने के लिए किया । चर्च ने भी इस मामले में एक आंतरिक जांच शुरू की है । चर्च के प्रवक्‍ता ने कहा है कि सोशल मीडिया में कई तरह की शिकायतें आ रही हैं, इसलिए चर्च जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार करेगा ।

पादरियों को पद से हटाने की मांग

केरल में पिछले कुछ दिनों से एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें महिला का पति पूरी घटना के बारे में बता रहा है । इस क्लिप में वह बता रहे हैं कि आरोपियों में से एक पादरी ने तो शादी के पहले ही उनकी पत्‍नी के साथ यौन उत्‍पीडन किया । शादी के बाद भी पादरी ने उनकी पत्‍नी के साथ यौन दुर्व्‍यवहार किया ।

उन्‍होंने बताया कि बेटी की बपतिस्मा के दौरान उनकी पत्‍नी ने एक पादरी को यौन उत्‍पीडन के बारे में बताया । इस समस्‍या के समाधान की बजाय उसने उनकी पत्‍नी को गाली देना शुरू कर दिया । दूसरे पादरी ने यौन उत्‍पीडन की बात को अपने साथी तीन अन्‍य पादरियों को बता दी और उन्‍होंने भी कथित तौर पर उनकी पत्‍नी का उत्‍पीडन किया । उन्‍होंने मांग की है कि सभी आरोपियों को उनके पद से हटा दिया जाए और पीडिता की पहचान उजागर न की जाए ।

७ मई को शिकायत दर्ज कराई

महिला के पति ने कहा कि उसने नीरानाम धर्म प्रांत के अध्‍यक्ष के पास ७ मई को शिकायत दर्ज कराई थी परंतु चर्च आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में देरी कर रहा है । पीडित महिला के पति ने दावा किया कि उनके पास दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्‍त सबूत हैं । उन्‍होंने बताया कि तीन पादरी निरानाम धर्म प्रांत के हैं और एक देहली तथा एक थुमपामोन धर्मप्रांत का है ।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *