हिन्दुआें के विरोध के सामने झुकी टाइम्स आॅफ इण्डिया !
हिन्दुआें, इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्ण के चरणो में कृतज्ञता व्यक्त करें !
नर्इ देहली – ३ जुलार्इ के टाइम्स आॅफ इण्डिया के समाचारपत्र में नीरजा चौधरी इस पत्रकार का एक लेख प्रसिद्ध किया था जिसमें हिन्दू धर्म का अनादर करनेवाला एक चित्र प्रसिद्ध गया है । वह चित्र टाइम्स आॅफ इण्डिया के वेबसार्इटपर भी रखा गया था ।
हिन्दू जनजागृति समिती के ध्यान में आने के बाद समिती ने इस चित्र का विरोध करने का धर्मप्रेमी हिन्दुआें को आवाहन किया था । जिसके अगले ही दिन टाइम्स आॅफ इण्डिया ने यह चित्र अपने सार्इट से हटा दिया ।
क्या था अनादर ?
हिन्दुआें को बदनाम करने के लिए प्रसिद्ध समाचारपत्र ‘टाइम्स आॅफ इण्डिया’ ने हिन्दू धर्म के विषय में एक कार्टून प्रसिद्ध कर अनादर किया है । ३ जुलार्इ २०१८ के समाचारपत्र में नीरजा चौधरी इस हिन्दुद्रोही पत्रकार का ‘आर्ट आॅफ फ्लिप फ्लॉप’ नाम का एक लेख प्रसिद्ध किया गया है । इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सिरपर शिखा की जगह गिरगिट दिखाकर आैर माथे पर विभूती लगाए एक हिन्दू के रूप में दिखाया गया है। इस लेख द्वारा नीरजा ने नीतीश कुमार गठबंधन तोडकर पुन: भाजपा मे प्रवेश कर सकते है, एेसा कहा गया है । उसके लिए उन्होंने इस अनादरात्मक चित्र का उपयोग किया है । इस चित्र से करोडों हिन्दुआें की धर्मभावना आहत हुर्इ है ।
इस लिंक पर प्रसिद्ध किए लेख में यह चित्र दिखाया गया था – https://blogs.timesofindia.indiatimes.com/toi-edit-page/art-of-the-flip-flop-is-nitish-kumar-about-to-return-to-the-mahagathbandhan-again/