Menu Close

मिशनरीज का असली रुप : मिशनरीज ऑफ चैरिटी होम में लाखों रुपयो में होता था बच्चों का सौदा

लोगों के गरीबी का फायदा उठाकर उनका धर्मपरिवर्तन करनेवाले मदर तेरेसा की नन्स से आैर क्या अपेक्षा कर सकते है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

राजधानी रांची के ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी होम में अवैध तरीके से  नवजातों की बिक्री होती है । चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने इस बात का खुलासा किया ।

दरअसल उत्तर प्रदेश के सोनभ्रद से आए एक दंपति की मदद से मिशनरीज ऑफ चैरिटी का यह खेल सामने आया । इस दंपति ने संस्था से १ लाख २० हजार में एक बच्चा खरीदा था । दंपति को ये कहा गया कि, लिए गए रुपये अस्पताल और बच्चे की असली मां को दिया जाएगा । परंतु तय रकम चुकाने के बाद जब दंपति को बच्चा नहीं मिला, तो दंपति ने सीडब्ल्यूसी से इसकी शिकायत की ।

सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने कहा कि, दंपति की शिकायत पर जब जांच की गई तो पाया गया कि, संस्था में पिछले कई सालों से बच्चों की बिक्री का धंधा चल रहा है । सीडब्ल्यूसी के अनुसार मिशनरीज आॅफ चैरिटी की स्टाफ अनिमा और कुछ अन्य सिस्टर्स पिछले कई सालों ये काम कर रही हैं और अबतक यहां से ५ बच्चों को बेचा जा चुका है । ये बच्चे रांची के मोरहाबादी, कांटाटोली के अलावा अन्य जगहों में बेचे जा चुके हैं ।

संस्था की सिस्टर और स्टाफ अनिमा ने बच्चा बेचने के खेल को कबूल कर लिया है । इस बीच उत्तर प्रदेश दंपति को बेचे गए बच्चे की मां अब अपने बच्चे को वापस अपने पास के लिए सीडब्ल्यूसी के पास गुहार लगाई है । कोलवाली थाने की पुलिस ने इस सिलसले में चैरिटी के संचालक और सिस्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है ।

स्त्रोत : न्युज १८

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *