चिकमंगलूर : कर्नाटक के कोप्पा स्थित सरकार के प्रतिष्ठित कॉलेज में क्लासरूम के अंदर बुर्का पहनने की अनुमति दिए जाने के बाद कुछ छात्राओं ने भगवा स्कार्फ पहनकर प्रदर्शन किया । इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि मुद्दे को हल कर लिया गया है । कॉलेज प्रशासन के अनुसार, छात्र-छात्राएं कॉलेज यूनिफॉर्म में ही कक्षा में उपस्थित होंगे ।
बता दें कि प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं में ज्यादातर एबीवीपी के समर्थक शामिल थे । इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का वातावरण फैला था । इन सबके इतर ऐसे ही एक और मामले में एकमत होते हुए मंगलुरु के सेंट एग्नेस कॉलेज में भी यही निर्णय लिया गया । दरअसल, यहां पर छात्राओं की मांग थी कि उन्हें क्लास में हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए । इस पर प्रबंधन ने छात्राओं को हिजाब क्लासरूम के बाहर छोड़ने के निर्देश दिए ।
जानिए, क्या बोले प्रिंसिपल
कॉलेज प्रिंसिपल एस अनंत ने कहा, ‘छात्राओं को क्लास में प्रवेश करने से पहले अपना बुर्का वेटिंग रूम में रखना होगा । जब वह कॉलेज से वापस लौटें तब वह उसे ले सकती हैं । इस प्रणाली को बहुत पहले पेश कर दिया गया था परंतु हमने इस पर बुधवार से जोर दिया । सभी छात्राओं ने इस बात पर सहमति जताई है !’
एबीवीपी ने जताई थी आपत्ति
सूत्रों के अनुसार, वर्ष २०१७-१८ तक मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज के वेटिंग रूम तक बुर्का पहनकर जाने की अनुमति थी । हालांकि, इस वर्ष कुछ छात्राओं के निवेदन के बाद क्लासरूम में भी बुर्का पहनकर जाने की अनुमति दे दी गई थी । इस पर एबीवीपी समर्थकों की ओर से इस सहूलियत पर आपत्ति जताई गई थी और उन्होंने प्रिंसिपल को ३० जून को इस संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा था । प्रिंसिपल ने इसे खारिज करते हुए फैसले को जारी रखा । इसके बाद एबीवीपी सदस्यों ने प्रदर्शन किया ।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स