Menu Close

करीमनगर (आंध्रप्रदेश)में हिंदु धर्मजागृति सभाके लिए ८०० धर्माभिमानियोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद

फाल्गुन कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११४


सभामें उपस्थित हिंदू

करीमनगर (आंध्रप्रदेश), २५ फरवरी – यहां पहली बार ही हिंदू जनजागृति समितिद्वारा हिंदु धर्मजागृति सभा आयोजित की गई थी । २४ फरवरीको हुई इस सभामें ८०० हिंदु धर्माभिमानियोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । ‘हिंदवी संस्कृति’ मासिकके श्री. भरतकुमार शर्मा, स्वदेशी जागरण मंचके आंध्रप्रदेश तथा कर्नाटक राज्यके प्रवक्ता श्री. अप्पाला प्रसाद, हिंदू जनजागृति समितिके आंध्रप्रदेश राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दन और रणरागिणी शाखाकी श्रीमती विनुता शेट्टीने उपस्थितोंको मार्गदर्शन किया । भाजपाके नगरसेवक श्री. बंडी संजय, विहिंपके श्री. गम्पा रमेश, सुंदर सत्संगके श्री. दारम विनोद तथा समाजसेवक डॉ. रघुरामन् भी उपस्थित थे ।

श्री. अप्पाला प्रसादने बताया, ‘‘भारतपर १ सहस्र वर्षोंसे विदेशियोंका आक्रमण होनेके पश्चात् अभी भी हिंदु संस्कृति अस्तित्वमें हैं । इसका कारण यह है कि यहांके हिंदू कुछ मात्रामें तो धर्माचरण कर रहे हैं । इस देशकी और धर्मकी रक्षा हेतु हिंदू जनजागृति समिति संधि दे रही है । उस संधिका लाभ हमें उठाना चाहिए ।’’

श्री. चेतन जनार्दनने बताया, ‘‘प्रत्येक हिंदूको और हिंदू संगठनको अब हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु कार्य करना चाहिए, यही उनकी साधना होगी । हिंदू राष्ट्रमें प्रत्येक व्यवस्था धर्मपर आधारित रहनेके कारण वह आदर्श होगी । अतः हमें अभीसे ही हिंदू राष्ट्रके लिए संगठित होकर कार्य करना चाहिए ।’’

श्रीमती विनुता शेट्टीने बताया कि, ‘महिलाओंको स्वयंकी रक्षा हेतु स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेना चाहिए ।’

क्षणिकांए

१. भाजपाके नगरसेवक श्री. बंडी संजयने उनके परिचयके २०० व्यक्तिओंको दूरभाष कर सभाके लिए आंमत्रित किया । साथ ही इन सभीको लानेके लिए एक बसगाडीका प्रबंध भी किया ।

२. पचास मंदिरोंमें हिंदू जनजागृति समितिके धर्मशिक्षा फलक लगाने हेतु सभामें उपस्थित रहे कुछ धर्माभिमानी हिंदुओंने उत्स्फूर्तरूपसे अर्पण दिया ।

३. पूरे वर्षमें आनेवाले त्यौहारोंके हस्तपत्रकोंकी छपाई हेतु प्रायोजक प्राप्त हुए ।

४. वेलिचाला गांवमें हिंदू धर्मजागृति सभाका आयोजन करने हेतु २० युवकोंने सहकार्य करनेकी सिद्धता दर्शाई ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *