महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसे बेचने का मामला सामने आया है । यहां ६ महीने पहले एक युवक ने २२ साल की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया । इसका फायदा उठाकर उसने युवती का अपहरण कर लिया । ५ महीने तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद एक अन्य युवक को ४० हजार रुपये में बेचकर जिस्मफरोशी के गोरखधंधे में धकेलने का प्रयास किया । मामले में पुलिस ने झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने शुक्रवार को बताया कि, महोबा जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले की २२ साल की युवती को फारुख नामक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर विवाह का झांसा दिया । यह झांसा देने के साथ ही फारुख ने उसका ६ महीने पहले अपहरण कर लिया था । फारुख ने अपने साथी वीरू के साथ मिलकर चार दिन उसे कुलपहाड कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बे में बंधक बनाया । इस दौरान उसके साथ वह दुष्कर्म करता रहा ।
एएसपी ने बताया कि, बाद में फारूक ने अपने २ साथीयों के साथ मिलकर युवती को मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव के एक युवक को ४० हजार रुपये में बेच दिया । तीनों आरोपी युवती को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना चाह रहे थे । मुख्य आरोपी फारूक और उसका साथी वीरू फरार हैं । परंतु तीसरे आरेपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, शनिवार को लडकी के बयान धारा १६४ के तहत न्यायालय में दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, छह महीने पहले युवती के परिजनों ने फारूक के विरोध में आईपीसी की धारा ३६३ (अपहरण) का मुकदमा दर्ज कराया था । अब लडकी बरामद हो गई है, जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।
स्त्रोत : झी न्युज