नागपुर वर्षाकालीन अधिवेशन
कांग्रेस जैसी भाजपा शासन की कालावधी में भी हो रही मंदिरों की लूटमार, यह हिन्दुओं का अपेक्षाभंग ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात
नागपुर : नाशिक जिले में श्रीक्षेत्र त्र्यंबकेश्वर के कोलंबिकादेवी देवस्थान के स्वामित्व की २०० करोड रुपएं मूल्य की १८४ एकड भूमि अवैध रूप से अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित की जाने के संदर्भ में वहां के तत्कालीन तलाठी, मंडल अधिकारी एवं तहसिलदार पर अनुशासन भंग करने की कार्रवाई करने की प्रक्रिया प्रस्तावित है, साथ ही इन तीनों ने पद का दुरुपयोग करने के संदर्भ में त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाने में फरवरी २०१८ में ‘एफआयआर’ प्रविष्ट किया है ! पुलिसद्वारा इस बात का अन्वेषण किया जा रहा है। ऐसी जानकारी राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने ६ जुलाई को विधान परिषद में एक तारांकित प्रश्न पर लिखीत स्वरूप में दी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक श्री. किरण पावसकर के साथ अन्य विधायकों ने यह तारांकित प्रश्न उपस्थित किया था। (देवस्थान की संपत्ती का अपने अधिकार में अनुचित उपयोग कर भ्रष्टाचार करनेवालों पर सरकार ने त्वरित कडी से कडी कार्रवाई करना सश्रद्ध हिन्दुओं को अपेक्षित है ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात