मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
पणजी (एसएनएन): गोवा राजभवन परिसर में अब गाय और बछड़े भी रहेंगे। वहां उनकी रोज पूजा होगी। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में गौशाला बनवाया है जहां वो पहली गाय और उसके बछड़े का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। सिन्हा ने पणजी से उत्तर लगभग 50 किलोमीटर दूर नानुस गांव में जय श्रीराम गौसंवर्धन केंद्र की ओर से संचालित एक गौशाला का दौरा किया।
गौशाला के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने गाय की पूजा की और एक गाय को गोद लेने और उसे राजभवन ले जाने की इच्छा जताई। जोशी ने बताया कि हमने आठ साल की एक गाय और उसके बछड़े की पहचान कर ली है। दोनों को राजभवन पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजभवन के लिए चुनी गई गाय का नाम अभी नहीं रखा गया है।
जोशी ने कहा कि सिन्हा ने इच्छा जाहिर की कि राजभवन की गौशाला में हर दिन गौपूजा की जाएगी। बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मीं मृदुला सिन्हा अगस्त में गोवा की राज्यपाल बनी थीं। राजभवन की गौशाला सक्रिय रूप से गोवा में गायों के संरक्षण को बढ़ावा दे रही है।
स्त्रोत : श्री न्यूज