देहरादून : उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने नया ऐलान किया है ! उत्तराखंड शिक्षा विभाग प्रदेश के १८००० विद्यालयों में अब खाना खाने से पहले भोजन मंत्र का जाप कराने की तैयारी कर रहा है । प्रदेश के १८००० सरकारी विद्यालयों में १२ लाख बच्चे दोपहर के भोजन से पहले भोजन मंत्र का उच्चारण करेंगे, यह मंत्र संस्कृत में होगा और इसे स्कूल के रसोई की दीवारों पर भी लिखवाया जाएगा ।
दीवार पर लिखवाया जाएगा मंत्र
इस बाबत जुलाई के पहले सप्ताह में समीक्षा बैठक के दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और अन्य अधिकारियों ने यह सुझाव रखा और कहा कि विद्यालय में खाना खाने से पहले भोजन मंत्र का जाप होना चाहिए । स्कूल एजुकेशन के निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री और तमाम अधिकारियों ने इस बात का सुझाव दिया है कि भोजन मंत्र का जाप दोपहर के भोजन से पहले होना चाहिए । हम तमाम विद्यालयों को इस बाबत निर्देश भेजने की तैयारी कर रहे हैं । हालांकि यह मंत्र स्कूल के रसोर्इ की दीवार पर पेंट किया जाएगा, परंतु ऐसा किया जाना अनिवार्य नहीं है, यह विद्यालय प्रशासन और बच्चों पर है कि वह दीवार पर मंत्र लिखवाना चाहते हैं या नहीं !
भाजपा ने कहा कुछ भी गलत नहीं
उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि कई विद्यालयों की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ होती है, इस पहल के साथ हम छात्रों को इस बात से अवगत कराना चाहते हैं कि उनकी परंपरा और संस्कृति क्या है ? मुझे इसमे कुछ भी गलत नहीं लगता है और इसमे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है !
स्त्रोत : वन इंडिया