Menu Close

मदरसा शिक्षक आदिल ने निकाह का झांसा देकर २ साल तक युवती से बनाए शारीरिक संबंध

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक मदरसा के शिक्षक पर पडोस की एक किशोरी को निकाह का झांसा देकर दो बलात्कार करने का आरोप लगा है । आरोपी ने दूसरी जगह से निकाह की तैयारी की तो पीडिता का भाई उसके घर पहुंचा । आरोप है कि, दबंग आरोपी व उसके परिवार के लोगों ने किशोरी के परिवार को धमकी दी । पुलिस ने बलात्कार की धारा और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।

तालगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी आदिल गांव में ही एक मदरसे में शिक्षक है । मदरसे के पडोस में ही एक किशोरी अपनी दादी के साथ रहती है । उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसका भाई बाहर रहकर कपडे बेचने का काम करता है । बताते हैं कि, आदिल ने किशोरी को झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । विरोध करने पर आरोपी ने निकाह का वादा किया । शिक्षक ने तकरीबन दो वर्ष तक किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए ।

आरोपी दूसरी जगह निकाह की तैयारी में जुटा था, इसकी भनक लगते ही किशोरी ने आपबीती भाई को सुनाई । भाई ने निकाह करने की बात कही, परंतु दबंग आरोपी और उसके परिवार ने उसे धमकाकर भगा दिया । युवक ने कोतवाली में आदिल, उसके पिता व दो भाइयों के विरोध में तहरीर दी है ।

मामले में थाना तालगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा-३७६ और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । प्रभारी कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।

स्त्राेत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *