प्रयागराज – उच्च न्यायालयके ज्येष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ताजीने २४ फरवरीको प्रशासकीय अधिकारियोंके साथ सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समितिद्वारा संयुक्तरूपसे ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु लगाई गई भव्य प्रदर्शनीको भेंट दी । इस अवसरपर उन्होंने सनातन संस्थाके कार्यमें सहयोग करनेकी इच्छा व्यक्त की । यह प्रदर्शनी कुंभनगरीके सेक्टर १० में है । इस क्षेत्रके प्रशासकीय अधिकारी श्री. नरेंद्र सिंहभी अधिवक्ता गुप्ताजीके साथ आए थे ।
अधिवक्ता गुप्ता तथा अन्य अधिकारियोंने हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी तथा हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेजीसे चर्चा की । इस अवसरपर अधिवक्ता गुप्ताजीने कहा,‘ यह प्रदर्शनी अत्याधिक अच्छी है । अच्छे कार्यमें सहयोग करनेकी इच्छा है । आप जैसे लोगोंके कारण ही देश चल रहा है । आपको किसी प्रकारकी कोई भी अडचन हो, तो निःसंकोच इस क्षेत्रके प्रशासकीय अधिकारी श्री. सिंहको बताइये ।’ उस समय श्री. सिंहने सहमति दर्शाते हुए कहा,‘‘यह कार्य बहुत अच्छा है तथा यहां एक बार फिर भेंट देनेकी इच्छा है ।’’
अधिवक्ता गुप्ताजीका परिचय :
अधिवक्ता गुप्ताजीने गंगा महामार्गका विरोध करनेके लिए प्रयागराज उच्च न्यायालयमें जनहित याचिका प्रविष्ट की थी। उन्होंने इस परियोजनाका सर्वोच्च न्यायालयमें भी विरोध किया था। न्यायालयके आदेशके कारण यह परियोजना सरकारको रोकनी पडी थी। वर्तमानमें गंगा प्रदूषणसे संबंधित याचिकामें उच्च न्यायालयने उन्हें ‘न्यायालयीन मित्र’के रूपमें नियुक्त किया है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात