Menu Close

हिन्दू विधिज्ञ परिषद की ६वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल्याण में अधिवक्ताओं की बैठक !

एक अधिवक्ता के रूप में व्यवसाय करते समय सतर्क रहकर सत्य के अर्थात धर्म के पक्ष में कार्य करना चाहिए ! – अधिवक्ता श्री. विवेक भावे, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

बाईं ओर से अधिवक्ता श्री. अशोक अवस्थी, अधिवक्ता श्री. प्रदीप ताडमारे, अधिवक्ता श्रीमती किशोरी कुलकर्णी, अधिवक्ता श्री. विवेक भावे, श्रीमती वेदिका पालन एवं श्री. सतीश कोचरेकर

कल्याण (मुंबई) : एक अधिवक्ता के रूप में व्यवसाय करते समय ‘आरोपी दोषी है’, यह ज्ञात होते हुए भी ‘मैं दोषी का अधिवक्ता हूं; इसलिए उसको बचाना मेरा कर्तव्य है’, ऐसा कहते हुए हम उसका पक्ष लेकर उसे छुडवाते हैं । इसके कारण उस दोषीद्वारा किए गए पापकर्म के फल में हम भी भागीदार बन जाते हैं ! हम अपनी बौद्धिक क्षमता का उपयोग कर अपराधियों को छुडवाते हैं; परंतु उसके पश्‍चात भी वह अपराधी अपराध करना चालू ही रखता है । यह गंभीर बात है एवं ऐसी वृत्ति को रोकना, हमारा प्रथम धर्मकर्तव्य है ! ‘अधिवक्ता’ इस व्यवसाय में हमें सतर्क रहकर सत्य के अर्थात धर्म के पक्ष में अग्रसर रहना चाहिए । अधिवक्ता श्री. विवेक भावे ने कल्याण में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक में ऐसा प्रतिपादित किया ।

हिन्दू विधिज्ञ परिषद की ६वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ८ जुलाई को अधिवक्ताओं से एक बैठक ली गई । इस बैठक में अधिवक्ता श्री. किरण जोशी, श्री. अशोक अवस्थी, श्री. प्रदीप ताडमारे, श्रीमती किशोरी कुलकर्णी, श्री. विवेक भावे; साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वेदिका पालन एवं श्री. सतीश कोचरेकर आदि उपस्थित थे ।

अधिवक्ता श्री. भावे ने आगे कहा, ‘‘हम यदि अधर्म के साथ जुड गए, तो हमें भी कर्म, फल एवं न्याय के अनुसार दंड मिलकर रहेगा ! अतः हमें संगठित होकर साधना करते हुए सत्य के पक्ष में खडे होकर हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कार्य में सहभागी होना चाहिए !’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *