Menu Close

दाऊद का शार्प शूटर राशिद आबूधाबी से गिरफ्तार, वरुण गांधी आैर प्रमोद मुतालिक को मारने की थी योजना

आबूधाबी : भारत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी के लिए काम करनेवाले शॉर्प शूटर रशीद मलाबारी को आबूधाबी से गिरफ्तार कर लिया गया। रशीद मलाबारी ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा करते हुए बताया कि छोटा शकील के कहने पर उसने श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक और भाजपा नेता वरुण गांधी को मारने का प्लान बनाया था, लेकिन साजिश को अंजाम देने से पहले उसके शूटर गिरफ्तार हो गए थे। रशीद साल २०१४ में मंगलूरु कोर्ट से बेल जंप कर नेपाल के रास्ते भारत से फरार हो गया था। वह छोटा शकील का सबसे खास गुर्गा है। अंडरवर्ल्ड के नेपाल का सारा काम रशीद मलाबारी ही देखता है।

इससे पहले रशीद ने छोटा राजन के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया था । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रशीद मलाबारी ने बताया था कि दाऊद ने ही उसे छोटा राजन को बैंकॉक में ठोकने के लिए भेजा था। हालांकि इस हमले में छोटा राजन बच निकला था लेकिन उसे ३ गोलियां लगी थी। माना जाता है कि उसे बचाने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का हाथ है। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन फर्जी पासपोर्ट मामले में तिहाड़ जेल में ७ साल की सजा काट रहा है।

छोटा राजन पर मुंबई के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या का आरोप है। जानकारी केअनुसार १५ सितंबर, २००० को दाऊद के ४ शॉर्प शूटरों ने थाईलैंड में बैंकॉक के एक होटल में पिज्जा ब्वॉय बनकर राजेंद्र सदाशिव निखलेजे उर्फ छोटा राजन को मारने का प्रयास किया था। छोटा राजन को उसके करीबी रोहित वर्मा ने बचाया था । उसे ३२ गोलियां लगी थीं। इन ४ हमलावरों में अब्दुल रशीद हुसैन उर्फ रशीद मलाबारी भी शामिल था, जोकि बैल की आंखों में गोली मारने के लिए जाना जाता था !

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *